मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Top Ten 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2022, 12:59 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

हरीश रावत ने सिंधिया को बताया मौसमी पक्षी, बोले- बीजेपी कमजोर होगी तो कांग्रेस में आ जाएंगे

हरीश रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके जैसे नेताओं को जो कांग्रेस छोड़ने पर मौसमी पक्षी बताया है. हरीश रावत ने ईटीवी भारत को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ऐसे नेता पतझड़ आने पर घोंसला बदल देते हैं. हरीश रावत ने कहा कि हम जैसे कांग्रेसी पतझड़ आने पर वसंत का इंतजार करते हैं और इस दौरान पेड़ को खाद पानी देते रहते हैं.

MP Narsinghpur हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले SP ने गोटेगांव TI को किया सस्पेंड, जानें आखिर क्या है मामला

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को जबरिया कटवाने और शिकायतकर्ता का मोबाइल डाटा डिलीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त कर नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने गोटेगांव टीआई अमित विलास दाणी को (MP Narsinghpur SP suspends TI) निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई हाईकोर्ट में 16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई के ठीक चार दिन पहले की गई.

Maharashtra Accident: सोलापुर में सड़क हादसा, MP के 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर में बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिसे के 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गये. ये सभी मजदूर सोलापुर के करकंबा में रहते थे और गन्ने की कटाई का काम करते थे. [Solapur Accident]

MP में श्री महाकाल लोक से आज शुरू हो रही है 5G क्रांति, जानें कितना डाटा फ्री मिलेगा

5G का लुफ्त उठाना है तो उज्जैन चलो. एमपी में पहली बार आज यानी बुधवार से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को 5जी की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालु वाईफाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर 5G सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. श्रद्धालुओं को 5G में 1GBPS तक की स्पीड मिलेगी.

रीवा में बारात की आतिशबाजी से दुकान में लगी भीषण आग, देखें फिर क्या हुआ..

किसी की खुशी कभी-कभी किसी के लिए गम का सबब भी बन सकती है. मध्यप्रदेश के रीवा से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. यहां पर मंगलवार देर रात्रि निकल रही एक बारात में आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा पास की दुकान में जा गिरा. जिसके बाद वहां आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया.

मौन क्यों हैं खड़गे और राहुल गांधी, बोले-गोविंद सिंह कांग्रेस पटेरिया को निष्कासित करे

मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि राजा पटेरिया को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है. बावजूद इसके राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. अब इस मामले में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि इतने बड़े मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी को अपना वक्तव्य देना चाहिए, लेकिन वह दोनों मौन है. नरेंद्र मोदी जी किसी एक पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं है वह पूरे भारत वर्ष के प्रधानमंत्री हैं.

4 साल की मासूम का हौसला देखकर आपके उड़ जाएंगे होश, देखें बच्ची का जोश..

भारत को ऐसे ही भक्ति प्रधान देश नहीं कहा जाता. यहां आस्था एवं भाव से भरे ऐसे भक्त मिलते है कि आपको देखकर सहसा यकीन ही नहीं होगा. एक 4 साल की ऐसी मासूम भक्त इस समय मां नर्मदा की कठिन परिक्रमा कर रही है. यह परिक्रमा करीब साढ़े तीन हजार किमी. की होती है. इस मासूम के साथ उसके परिवार के 6 अन्य सदस्य भी चल रहे हैं. मां नर्मदा के प्रति अटूट आस्था रखनी वाली यह बच्ची प्रतिदिन 25 किमी. पैदल यात्रा करती है. अभी तक उसे यह यात्रा करते हुए करीब 2 माह बीत चुके हैं. उसे अभी और 2 माह लगेंगे. (you shocked to see courage of 4 year old innocent)

MP Weather Update कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने कहा ये..

चक्रवाती तूफान मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश अभी पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया है. जिसके चलते प्रदेश के 7 संभागों में बूंदा-बांदी और हल्की बारिश का सिलसिला दो दिन और जारी रहेगा. इसके बाद यानी 15 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग की माने तो अब तापमान में लगातार गिरावट ही देखने को मिलेगी. यह गिरावट अगले सप्ताह तक भी जारी रह सकती है. खासकर रात का तापमान बढ़ने से ठिठुरन ज्यादा बढ़ेगी. इतना नहीं अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. (MP Weather Update) (MP cold wave)

उज्जैन में बाबा महाकाल ने भस्म आरती में धरा भगवान गणेश जी का रूप, करें दिव्य दर्शन

बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान का गणेश महाराज के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

Wednesday Jyotish Guru Rashifal: इस राशि के जातक के लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा समय, ऐसे होगा समय में सुधार

आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उसमें से दो राशि के जातकों के लिए तो समय बेहतर है, लेकिन एक राशि के जातक के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा. ऐसे में किस तरह से उपाय करके समय को सुधारा जा सकता है साथ ही उन दो राशि के जातकों के लिए किस तरह से बेहतर समय है जानिए ज्योतिषाचार्य से...

ABOUT THE AUTHOR

...view details