ETV Bharat / state

Maharashtra Accident: सोलापुर में सड़क हादसा, MP के 4 मजदूरों की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:49 AM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के बड़वानी जिसे के 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गये. ये सभी मजदूर सोलापुर के करकंबा में रहते थे और गन्ने की कटाई का काम करते थे. [Solapur Accident]

Maharashtra Accident
महाराष्ट्र के सोलापुर में हादसा

सोलापुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सोलापुर में मंगलवार की रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां मजदूरों के लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलट गई, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

रात 11 बजे हुआ हादसा: प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है कि पंढरपुर तालुका के करकंबा में बीती रात करीब ग्यारह बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नहर में पलट जाने से हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार 13 तारीख की रात करीब 11 बजे करकंबा के पास नहर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे 4 मजदूर दबकर मर गये. मृतक मध्य प्रदेश के (कोल्की, वरला) गांव के बड़वानी जिले के रहने वाले हैं.

Sagar Accident News सेना के वाहन से टकराई बाइक, एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, रो पड़े लोग

गन्ना काटने का काम करते थे मजदूर: इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में बड़वानी जिले के अरविंद राजाराम कवचे (2 वर्ष), प्रिया नवल सिंह (2 वर्ष), सुरिका वीर सिंह डावर (16 वर्ष), रंकाबाई नवल सिंह आर्य (23 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, घायलों में इताबाई वीर सिंह डावर (55 वर्ष), राजाराम देव सिंह कवचे (23 वर्ष), रिंकू सुमारिया कवचे (16 वर्ष), सुनीता राजाराम कवचे (उम्र 23 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी घायल भी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के कोल्की, वरला गांव के मूल निवासी हैं. घायलों का सोलापुर के करकंबा ग्रामीण अस्पताल और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी गन्ना काटने वाले मजदूर करकंबा में रह रहे थे. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ करकांबा थाना में मामला दर्ज किया गया है.[Solapur Accident]

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.