मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Free Fire के चक्कर में 11 साल के मासूम ने लगा ली फांसी, गृह मंत्री बोले- ऑनलाइन गेमों के लिए लाया जाएगा कानून

By

Published : Jan 13, 2022, 12:41 PM IST

भोपाल में गत दिवस फ्री फायर गेम्स के चक्कर में 11 वर्षीय छात्र द्वारा फांसी लगाने को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि एमपी में गेम्स का एक्ट लाया जा रहा है. इसका ड्रॉफ्ट तैयार हो गया है. जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा. (teenager suicide in free fire game addiction in mp)

Free Fire
भोपाल में आत्महत्या

भोपाल।ऑनलाइन गेम्स खतरे की घंटी बनते जा रहे हैं. बुधवार को पांचवीं के छात्रसूर्यांश ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूर्यांश की उम्र कुल (teenager suicide in free fire game addiction in mp) 11 वर्ष थी. गेम्स से होने वाली घटनाओं को लेकर अब प्रदेश सरकार भी चिंतित दिख रही है. गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन गेम गंभीर विषय है. इन पर लगाम लगाने के लिए हम ऑनलाइन गेम्स का एक्ट मध्यप्रदेश में लेकर आ रहे हैं. इसका ड्रॉफ्ट (act against online games in mp) तैयार हो चुका है. बहुत जल्दी ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा.

फ्री फायर के चक्कर में गई जान
गत दिवस भोपाल के शंकराचार्य नगर बजरिया में रहने वाले योगेश ओझा के 11 साल का इकलौते बेटा सूर्यांश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सेंट जेवियर स्कूल अवधपुरी में पांचवीं का स्टूडेंट था. बुधवार दोपहर वह चचेरे भाई आयुष (21) के साथ दूसरी मंजिल के कमरे में बैठकर टीवी पर फिल्म देख रहा था. इसी बीच आयुष नीचे आ गया. जब वह ऊपर पहुंचा, तो देखा सूर्यांश फांसी के फंदे से झूल रहा है. परिजन तुरंत ही उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पेरेंट्स का कहना है कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम (free fire fame addiction bhopal) खेलने का आदी था.

पिछले 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (minister narottam mishra press conference in bhopal) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन गेम्स का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि सीएम शिवराज रोजाना समीक्षा कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4037 केस आए हैं, जबकि 783 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान संक्रमण दर 5.16% पर पहुंच गई है. वर्तमान में 17657 एक्टिव केस हैं. बुधवार को 80 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. अभी तक 227 जवान संक्रमित हो चुके हैं.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते 26 जनवरी के कर्यक्रम में पहली से 10वीं तक के बच्चे प्रतिबंध कर दिए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा अच्छे दिन क्या होंगे कि दिग्विजय सिंह (narottam mishra on digvijay singh in bhopal) ने स्वयं स्वीकार किया कि वह कभी हिंदू विरोधी नहीं रहे. विवेकानंद जयंती के दिन मीडिया के सामने वह बार-बार कहने को मजबूर हैं. गृहमंत्री ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए.

फिर विवादों में आश्रम: एमपी के अफसर ने किया कॉपीराइट का दावा, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना

जेल में कैदियों की मुलाकात पर रोक
31 मार्च तक मध्यप्रदेश के सभी जेलों में बंदियों और परिजनों की मुलाकात पूरी तरह से रोक दी गई है. फिलहाल इनकमिंग कॉल के माध्यम से चर्चा हो सकेगी. गृहमंत्री ने प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के दुष्कर्म मामले में गृह मंत्री ने कहा कि लड़की है लड़ सकती है. अब राजस्थान में जाएं, जो निंदनीय घटना वहां हुई है उसके खिलाफ लड़ें. जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था, तब दिल्ली में कांग्रेस की ही सरकार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details