मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड में बीजेपी का प्रचार करने उतरे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले-काम करने की कला जानती है भाजपा, जानिए किसे कहा चुनावी चिड़िया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:02 PM IST

Defence Minster Rajnath Singh in Bhind: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो चुके हैं. भिंड में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रथ से सभी प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार किया. उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार काम करने की कला जानती है. साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Defence Minster Rajnath singh in bhind
भिंड दौरे पर राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भिंड में किया प्रचार

भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, 17 नवंबर को मतदान होना है. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने से लेकर चुनाव चिन्ह तक आवंटित हो चुके हैं और अब चुनावी सभाएं व प्रचार प्रसार तेजी से जारी है. राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक भी अब विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं. अंचल के भिंड जिले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

चार विधानसभाओं में रोड शो: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ही दिन में जिले की चार विधानसभाओं को कवर किया. वे सबसे पहले हेलीकॉप्टर के जरिये गोहद विधानसभा के ग्राम खनैता पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर भाजपा के पक्ष में बीजेपी प्रत्याशी लालसिंह आर्य के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इसके बाद वे बीजेपी के रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए गोहद पहुंचे जहां उन्होंने एक छोटी सभा की. इसके बाद उनका चुनावी प्रचार रथ मेहगांव पहुंचा, यहां राकेश शुक्ला के लिये उन्होंने जनता का समर्थन मांगा. बीजेपी के चुनावी रथ पर सवार रक्षामंत्री ने अगला पड़ाव भिंड विधानसभा में डाला. यहां वे एक सभा में शामिल हुए. इस दौरान रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत और जनसंपर्क भी देखने को मिला.

भिड़ में हुई रक्षा मंत्री की मंच सभा:भिंड पहुंचे रक्षामंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह खंडा रोड स्थित भिड़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह की चुनावी प्रचार सभा में पहुंचे. मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने कहा कि ''उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी रहते 2003, 2013 का चुनाव लड़ा है और दोनों ही बार उनके क्षेत्र में पहली सभायें राजनाथ सिंह की हुई और दोनों ही चुनाव में जीत मिली.'' ऐसे में उन्होंने आशा जताई कि 2003, 2013 की तरह ही अब वे 2023 का चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार भी उनकी पहली सभा में राजनाथ सिंह आये हैं. ऐसे में उन्होंने इसे जीत का संकेत बताया.

भारत की स्थिति दुनियां में मजबूत हुई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ''वह तीसरी बार भिंड की जनता के सामने सभा करने आये हैं और वे जब भी आए हैं तो जनता ने जीत का ही आशीर्वाद दिया है.'' वहीं इस दौरान राजनाथ सिंह के भाषण में शिवराज सरकार से ज्यादा मोदी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र रहा. उन्होंने कहा कि आज भारत का कद मजबूत हुआ है.

Also Read:

सपा बसपा को कहा चुनावी चिड़िया:राजनाथ सिंह ने INDIA अलायंस का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि ''इस गठबंधन का उद्देश्य देश का विकास नहीं बल्कि मोदी का विरोध है. लेकिन वह भी इनसे नहीं हो पा रहा है.'' वहीं उन्होंने सपा और बसपा को चुनावी चिड़िया बताते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा ''जब चुनाव आते हैं तो ये उत्तर प्रदेश की चिड़ियां मध्यप्रदेश में आ जाती हैं और चुनाव के बाद फुर्र हो जाती हैं.

पिछले दस वर्षों में भारत से ज्यादा मप्र की विकास दर:केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान बीते वर्षों में बीजेपी सरकार में एमपी की विकास दर मजबूर होने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ''लगभग दो दशक के अपने शासन में भाजपा ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल कर एक स्वस्थ और तेज़ी से विकसित होते राज्य की क़तार में लाकर खड़ा किया है. जनता एक बार फिर भाजपा को ही चुनने जा रही है.'' उन्होंने जनता से मतदान में बीजेपी का समर्थन करने की अपील की. Rajnath Votes sought for BJP Candidates.

Last Updated : Nov 4, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details