मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 9:28 AM IST

जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Congress workers protest
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

भिंड। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पिछले 15 दिनों में लगातार ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें लगभग 10 रूपये तक बढ़ गई हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में आज दोपहर भिड़ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भिंड कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर ज्ञापन देने पहुंचे. जहां अधिकारियों की लेटलतीफी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार और पेट्रोलियम मंत्री समेत बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एडीएम ने ज्ञापन लेकर मामले को शांत कराया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है. उसने इस लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान की कमर तोड़ दी है. क्योंकि फसल अब वहीं पर हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत किसानों को डीजल की होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details