मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बेरोजगारों के प्रदर्शन में जमकर बवाल, युवाओं ने कांग्रेस पर लगाया कार्यक्रम को हाईजैक करने का आरोप

By

Published : Sep 5, 2020, 12:22 PM IST

भिंड में बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं ने देवाशीष जरारिया पर युवाओं का कार्यक्रम हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

conflict-between-congress-workers-and-unemployed-youth-in-bhind
कांग्रेसी और बेरोजगार युवाओं में झड़प

भिंड। देशभर में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विपक्ष अब सड़कों पर उतर चुका है, भिंड में बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस नेता जरारिया पर युवाओं का कार्यक्रम हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं के बीच झड़प हो गई, दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगा रहे हैं.

बेरोजगारों के प्रदर्शन में जमकर बवाल

पिछले तीन साल में देशभर में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया है. भिंड में हुए कांग्रेस के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व देवाशीष जरारिया ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही भिंड शहर के बेरोजगार युवाओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर देवाशीष जरारिया के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इन युवाओं का आरोप था कि वह कांग्रेस पार्टी की ओर से राजनीतिक फायदा उठाने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में झड़प

बेरोजगार युवाओं का आरोप था की देवाशीष जरारिया को पहले से ही पता था कि शहर के युवा बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने वाले हैं, इसलिए कांग्रेसियों ने उनका कार्यक्रम हाईजैक कर लिया. देखते ही देखते मौका स्थल पर हंगामा शुरू हो गया और कुछ ही देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई.

इसी बीच कांग्रेस नेत्री ममता मिश्रा के साथ धक्का-मुक्की हुई, तो तुरंत कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए और देखते ही देखते दोनों ही पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस पूरे हंगामे के बीच पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया.

बेरोजगार युवाओं ने लगाए ये आरोप

बेरोजगार युवाओं का कहना था कि कांग्रेसियों ने उनके साथ मारपीट की, साथ ही अभद्रता की तो वहीं कांग्रेसियों का कहना था कि यह पूरा घटनाक्रम बीजेपी की ओर से प्रायोजित षड्यंत्र था और कांग्रेस ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था. इसलिए बीजेपी की कोशिश थी कि प्रदर्शन को किसी भी तरह असफल किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं होगा. विपक्ष बीजेपी को करारा जवाब देगा.

इस हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी चौक पर हुए हंगामे के दौरान उनके साथ हुई मारपीट और अभद्रता के साथ ही बेरोजगार युवाओं पर चोरी जैसे संगीन इल्जाम लगाए हैं, साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं भाजपा नेता रमेश दुबे ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को निराधार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details