मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

By

Published : Dec 26, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:25 PM IST

भिण्ड के लहार थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन के परिवहन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं परिजन पुलिस की निष्क्रियता पर सवार खड़े कर रहे हैं.

a-young-man-died-in-a-dispute-between-two-parties
दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत

भिण्ड। अवैध रेत खनन के परिवहन को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये विवाद अवैध वसूली को लेकर हुआ था जिसकी शिकायत दोनों पक्षों द्वारा लहार थाने में की गई थी. बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत

वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की निष्क्रियता के चलते हुई है. उनके मुताबिक यदि 2 दिन पहले हुए विवाद पर सही समय पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी. युवक की पहचान अंगद सिंह के रूप में हुई है. वहीं, लहार थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.

Intro:लहार थाना अंतर्गत हो रहे अवैध रेत खनन परिवहन को लेकर दो पक्षों में विबाद के चलते बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई,जानकारी के अनुसार रेत परिवहन के लिये पररायनच गाँव मे एक अवैध नाका लगा हुआ है,जिससे आने जाने बाले वाहनों से अवैध बसूली की जाती है,इस अवैध नाके पर हो रही वसूली के कारण दो दिन पहले दो पक्षो में विबाद हुआ था जिसका आवेदन दोनों पक्षो द्वारा लहार थाने में दिया गया था,इसी विबाद के चलते बीती रात दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक पक्ष द्वारा गोली बारी कर के एक ब्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया।*

पुलिस की निष्क्रियता के चलते हुई युवक की मौत

फरियादी परिजनों के कथन अनुसार दो दिन पहले हुए विवाद पर अगर पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाई जाती तो युवक की जान नही जाती,गोलीबारी में अंगद सिंह उर्फ भप्पू गुर्जर पिता लाखन सिंह गुर्जर उम्र 24 निवासी पररायनच की मौत हो गई है।



Body:अवैध रेत खनन नाके को लेकर विवाद,युवक को गोली मारी,मौत*
Conclusion:*अवैध रेत खनन नाके को लेकर विवाद,युवक को गोली मारी,मौत*

एंकर- भिण्ड जिले में रेत खदानो पर गोलीबारी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है रेत को लेकर भिण्ड जिले में खूनी खेल बंद होने का नाम नही ले रहा है भिण्ड जिले के लहार थाना अतर्गत पररायनच रेत खदान पर रेत को एक युवक को गोली मारी गई है लहार थाना अंतर्गत हो रहे अवैध रेत खनन परिवहन को लेकर दो पक्षों में विबाद के चलते बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई,जानकारी के अनुसार रेत परिवहन के लिये पररायनच गाँव मे एक अवैध नाका लगा हुआ है,जिससे आने जाने बाले वाहनों से अवैध बसूली की जाती है,इस अवैध नाके पर हो रही वसूली के कारण दो दिन पहले दो पक्षो में विबाद हुआ था जिसका आवेदन दोनों पक्षो द्वारा लहार थाने में दिया गया था,इसी विबाद के चलते बीती रात दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक पक्ष द्वारा गोली बारी कर के एक ब्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया।*

*पुलिस की निष्क्रियता के चलते हुई युवक की मौत*


*फरियादी परिजनों के कथन अनुसार दो दिन पहले हुए विवाद पर अगर पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाई जाती तो युवक की जान नही जाती,गोलीबारी में अंगद सिंह उर्फ भप्पू गुर्जर पिता लाखन सिंह गुर्जर उम्र 24 निवासी पररायनच की मौत हो गई है।*

वाइट - परिजन
वाइट - लहार एसडीओपी उपेन्द्र दीक्षित
Last Updated : Dec 26, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details