मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल में बवाल, धर्मांतरण रुकवाने गए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर मिशनरीज से जुड़े लोगों का हमला

By

Published : Mar 14, 2022, 12:18 PM IST

Conversion case in betul
बैतूल में धर्मांतरण पर बवाल

बैतूल में एक बार फिर लोगों पर दबाव बनाकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब घटना की जानकारी लगने पर इसे रोकने पहुंचे तो उन पर मिशनरीज से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (conversion case in betul)

बैतूल।जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल जारी है. कुछ दिन पहले हुए धर्मांतरण का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दूसरा मामला सामने आ गया. हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि शहर में ही धर्म विशेष की बुराई बता कर धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा है. हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जब इसे रुकवाने पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया. इसको लेकर पदाधिकारियों ने गंज थाना प्रभारी से शिकायत की है. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गला दबाकर मारने का प्रयास
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजू तुमडाम ने बताया कि बैतूल के कत्तलढाना में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां एक घर में लोगों को प्रार्थना के लिए इकठ्ठा कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दी. जब वे लोग वहां पहुंचे तो धर्म परिवर्तन करवा रहे लोगों ने विवाद करते हुए मंच के विभाग संयोजक मोनू साहू का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गए. हमले में माेनू साहू और मनीष आठनेरे को चोट आई हैं.

ईसाई धर्म के प्रचार संबंधी पर्चे बांटे
बताया जा रहा है कि इस मकान में हर रविवार को भीड़ एकत्रित होती है. इस बार भी 50 से अधिक लोग जुटे थे. कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को ईसाई धर्म के प्रचार संबंधी पर्चे भी बांटे गए थे. कुछ दिन पूर्व ही बैतूल में ईसाई महासभा द्वारा रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था. उसके तुरंत बाद ही धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ हुई मारपीट एवं लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बीमारी ठीक होने का देते हैं प्रलोभन
सुनील साहू और दीनदयाल ने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि धर्मान्तरण के लिए प्रलोभन देने वालों ने क्षेत्र में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया. दीनदयाल का कहना है कि क्षेत्र में कुछ दिनों से धर्मान्तरण की गतिविधि चल रही हैं. यह लोग जनजाति समाज के लोगों को बीमारी ठीक होने का प्रलोभन देते हैं. वह तीन दिन पहले उनके संपर्क में आया था, बीमारी ठीक होने का दावा करते हुए उसे कुछ पुस्तकें दीं और उनको पढ़ने के लिए कहा गया.

सौहार्द बिगाड़ने की साजिश ! नर्मदापुरम में असामाजिक तत्वों ने दरगाह पर पोता भगवा रंग

आधा दर्जन पर केस
पुलिस ने सुंदर पवार, राजेंद्र चंडालिया, आकाश बरबड़े, बस्तीराम अहाके, तारा चंडालिया एवं रितु मसीह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच में लिया है. हाल ही में भैंसदेही थाना में भी धर्मांतरण को लेकर कुछ लोगों पर एफआईआर हुई थी. यहां धर्मांतरण कराने के लिए लोगों को इकट्ठा किया गया था.

(Conversion case in betul) (Hindu organization workers attacked in betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details