मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Road Accident: शिवपुरी में अवैध रेत खनन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, बालाघाट में पिता-पुत्री हुए हादसे का शिकार

By

Published : Sep 5, 2022, 10:23 PM IST

MP Road Accident
मध्यप्रदेश सड़क हादसा ()

मध्यप्रदेश में सोमवार को दो सड़क हादसे हुए, जिसमें शिवपुरी में अवैध रेत खनन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. वहीं बालाघाट में पिता-पुत्री हादसे का शिकार हुए है. दोनों ही हादसों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. MP Road Accident

शिवपुरी/बालाघाट। सोमवार को शिवपुरी और बालाघाट से दर्दनाक हादसे सामने आए, जहां शिवपुरी के कोलारस में ट्रेक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बालाघाट के बंजारी के पास दुर्घटना में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर लिया है, और जांच जारी है.

शिवपुरी में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत

अवैध उत्खनन से रेत ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा:शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता ग्राम के पास गुंजारी नदी से अवैध रूप से ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार गुंजारी नदी से अवैध रूप से ट्रॉली भरकर जा रहा रेत ट्रैक्टर जब नदी के घाट पर चढ़ रहा था, तब ही पलटने के दौरान हादसा हुआ. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Road Accident कैदियों को छोड़कर दतिया जा रहा पुलिस वाहन पलटा, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, अचानक कार के सामने आने से हुआ हादसा

बालाघाट में भीषण सड़क हादसा:शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के एक शिक्षक और उनकी पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रासायनिक खाद से भरे ट्रक का ट्राला चेचिस से अलग होकर शिक्षक और उसकी बेटी के ऊपर गिर गया, इस हादसे में दोनों पिता-पुत्री की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में शिक्षक की पत्नी और अन्य तीन मोटरसाइकल सवार लोग घायल हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बालाघाट में पिता पुत्री हुए हादसे का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details