मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बारिश के चलते बंद हुआ किसानों के खेतों पर जाने का रास्ता, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Jul 4, 2020, 5:23 PM IST

आगर मालवा में बारिश के चलते पुल के नीचे किसानों के खेतों तक जाने का मार्ग क्षतिग्रस्त और खराब हो गया है, जिसकी वजह से आने-जाने में किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रही है.

Road to the farmers fields closed
किसानों के खेतों पर जाने वाला मार्ग बंद

आगर मालवा। जिले की सुसनेर नगर पंचायत में हर साल बारिश के मौसम में कंठाल नदी में पानी उफान पर होने के चलते कई गांवों का शहर से सम्पर्क टूट जाता था. इसकी वजह से आवागमन पर असर पड़ता है. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए महुडी दरवाजा क्षेत्र में शासन द्वारा सवा 3 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कर दिया गया, मगर पुल के नीचे जिन किसानों के खेत मौजूद हैं, वहां तक जाने का रास्ता नहीं बनाया गया. ऐसे में जो वैकल्पिक और कच्चा रास्ता था, वह भी बारिश के मौसम में और खराब और क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से किसानों का अपने खेतों पर आना-जाना भी नहीं हो पा रहा है. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इस पुल के नीचे ठेकेदार के द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना था, जिसे नहीं बनाया गया. इस वजह से बारिश का पानी जमा होने की वजह से किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. जैसे-तैसे किसानों ने कच्चा रास्ता बनाया था, वह भी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. रहवासियों ने नगर परिषद से इस समस्या का हल किए जाने की मांग की है.

जब इस समस्या के लिए रहवासियों ने नगर परिषद के जिम्मेदारों को सूचना दी, तो सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा और उपयंत्री अरविंद बघेल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है, जहां रहवासियों को इस समस्या के हल किए जाने का आश्वासन दिया गया.

नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है. रहवासियों से लिखित आवेदन देकर समस्या बताए जाने की मांग की गई है, ताकि पीडब्न्ल्यूडी विभाग से पत्र द्वारा मार्ग के निर्माण के लिए बात की जा सके. हालांकि पुल के नीचे मार्ग की समस्या को हल करने का प्रयास नगर परिषद के द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details