मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मां लक्ष्मी की पूजा करने से होगी धन की वर्षा, मालामाल होने के लिए शुक्रवार को ऐसे करें पूजा

By

Published : Dec 2, 2022, 8:40 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

शुक्रवार का दिन (friday remedies) देवी मां की पूजा के लिए विशेष होता है. इस दिन देवी मां के हर स्वरूप की पूजा की जा सकती है. विशेषकर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा (goddess laxmi Puja on friday) स्तुति करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी धन की देवी है और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है.

भोपाल।मां लक्ष्मी का दिन शुक्रवार को माना जाता है. इस दिन देवी मां के हर स्वरूप की पूजा की जा सकती है. विशेषकर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा (goddess laxmi Puja on friday) स्तुति करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है.अगर आपकी कुंडली में किसी प्रकार का दोष है तो शुक्रवार को किए गए कुछ उपाय दोष से छुटकारा दिला सकते हैं. कुंडली में शुक्र अशुभ हो, तो वैवाहिक जीवन में सुख नहीं मिल पाता है. यहां जानिए कुछ ऐसे उपाय जो शुक्रवार को करना चाहिए, जिनसे लक्ष्मी कृपा मिल सकती है और शुक्र के दोष भी दूर हो सकते हैं.

मां लक्ष्मी की पूजा से होती है धन वर्षाःयह तो हम सभी जानते है कि मां लक्ष्मी धन की देवी है और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है. धन की देवी माता लक्ष्मी के भगवान विष्णु का संग चुनने के पीछे भी यही बात साफ होती है क्योंकि श्री हरि विष्णु जगत पालक माने गए हैं. पालन के पीछे भी निरंतर कर्म,पुरुषार्थ और कर्तव्य का होना भी जरुरी है. सच्चाई व मेहनत के बिना पाया भरपूर धन भी मानसिक शांति छीन लेता है.मान्यता है कि मां आदि शक्ति हमेशा लाल, गुलाबी रंग के कपड़े पहनती हैं,इसलिए शुक्रवार के दिन (friday remedies) लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनना (pink clothes) शुभ माना जाता है. इस दिन गहरे लाल रंग या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है.क्रीम या सफेद रंग के कपड़े भी पहनना शुभ माना जाता है.

ऐसी हैं मान्यताएंः माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्‍मी की पूजा करके उपवास अवश्य रखने वाला जल्‍द ही मालामाल हो जाता है.साथ ही अगर कोई उपवास न रख सकें, तो रात को शुक्रवार की पूजा अर्चना करके एक सौ आठ बार ‘ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप शुद्ध मन से करे. माता लक्ष्‍मी उसका घर खुशियों से भर देती हैं.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में आकर्षक श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया त्रिमुण्ड

108 बार जपें यह मंत्र:
मंत्र:ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।

यदि आप चाहे तो भगवान विष्णु के नामों का जप भी कर सकते है. शुक्र ग्रह के लिए हीरा, चांदी, चावल, मिसरी, सफेद कपड़ा, दही, सफेद चंदन आदि चीजों का दान भी किया जा सकता है. किसी गरीब व्यक्ति को या किसी मंदिर में दूध का दान करें.शुक्रवार को किसी विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें. सुहाग का सामान जैसे चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी इस उपाय से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details