मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tuesday Horoscope मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि के लिए बन रहा खास योग, लाल फूल पर लाल चंदन लगाकर कैसे हों मालामाल, जानें अपनी राशि

By

Published : Aug 16, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 12:27 PM IST

इन तीन राशियों का समय चक्र एक बार फिर से बदल रहा है, ये तीन राशि वाले जातक अपने हर कार्य में सफल होंगे. इनका हर अधूरा कार्य पूरा होगा, किसी राशि पर शनि इतने प्रसन्न हैं कि, इन राशि के जातकों का हर कार्य बना रहे हैं. किसी के पास मालामाल होने का मौका है, बस जरुरत है सही समय पर सही कार्य करने की, आखिर कौन सी है वो राशियां किन राशि के जातकों का भाग बदलने जा रहा है बताया है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने.16 August Horoscope,today Horoscope

Tuesday Horoscope
आज का राशिफल

ज्योतिष:अलग-अलग राशियों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलती रहती है. 16 से 20 अगस्त के बीच में इन तीन राशियों की किस्मत बदलने वाली है, गृह योग और ये समय इन राशि के जातकों का इतना अच्छा चल रहा है. इस राशि के जातकों के पास मालामाल होने का भी मौका है. मिथुन, तुला वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सुनहरा अवसर है. मतलब भाग्योदय कारक समय रहने वाला है. (16 August Horoscope) (Today Horoscope)

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिये 16 से 20 अगस्त के बीच सुनहरा अवसर है, इनका भाग्य उदय हो रहा है. इस राशि के जातक अपने हर कार्य में सफल होंगे. मिथुन राशि के जातकों का इस दौरान मान सम्मान प्रतिष्ठा सब कुछ बढ़ेगा. इस राशि के जातक इस समय में कोई भी कार्य करेंगे सफलता मिलेगी और कार्य पूर्ण भी होगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. इस राशि के विद्यार्थियों का मन अगर पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन एकाग्र नहीं हो पा रहा है, तो भगवान के ऊपर सफेद फूल चढ़ाएं. प्रणाम करें तो उनका अध्ययन में मन लगने लगेगा. व्यापारी अपने दुकान या फिर ऑफिस में लाल फूल में लाल चंदन लगा कर रखें तो मालामाल हो जाएंगे.

तुला राशि:मिथुन राशि की तरह तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल है. भाग्य उदय होने वाला है. मतबल ऐसे समय में इस राशि के जातकों के जितने भी अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरा कर लें. तुला राशि के जातकों की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए ये समय बहुत ही उत्तम रहेगा. सोना, चांदी, जमीन या लोहा से संबंधित कोई भी कार्य करें फलदाई होगा. इस राशि के जातक गुड़ में हल्दी मिलाकर लड्डू खाएं तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, पीला फूल किसी भी देवता के ऊपर चढ़ाने से घर बाहर शांति मिलेगी, वात, पित्त और दूसरे रोगों से भी छुटकारा मिलेगा. घर में शांति बनी रहेगी.
Today Panchang 16 August आज के दिन इन शुभ चौघड़ियों में करें काम, मिलेगी सफलता, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
वृश्चिक राशि:इस राशि के जातकों पर शनि प्रसन्न हैं. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी ये अच्छा समय है. इस राशि के जातकों के लिए शनि लाभकारी है. इस राशि के जातकों को हर कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों के घर परिवार में मंगल कार्य होंगे. इस समय काल में शत्रु पराजित होंगे. नया वाहन खरीदने का अवसर भी मिलेगा. क्षमता से बढ़कर कार्य करने की शक्ति मिलेगी. बस छोटा सा उपाय करना है कि, नीला फूल हनुमान जी के चरणों में चढ़ा दें. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.

Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री द्वारा आप तक पहुंचाई गई है.(16 August Horoscope) (Today Horoscope)

Last Updated :Aug 16, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details