मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain: सतना में नदी-नाले उफान पर, सीहोर में 43 घंटे की सर्चिंग के बाद मिली युवक की लाश, वीडियों में देखें कैसे तिनके की तरह बह गया ट्रैक्टर

By

Published : Jul 21, 2022, 4:31 PM IST

MP Heavy Rain

प्रदेश भर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. सतना में बस्तियों में पानी भर गया है. देवास में एक ट्रैक्टर तिनके की तरह बह गया तो वहीं सीहोर में रपटे में बहे एक युवक का शब 43 घंटे बाद सर्चिंग टीम को मिला है. (MP Heavy Rain)

सीहोर/देवास/सतना।एमपी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. सीहोर के इछावर में रपटे पर पानी का तेज बहाव होने से पिछले दिनों युवक बह गया था. एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्चिंग कर रही थी. 43 घंटे के बाद दुर्गपूरा के पास से युवक का शव मिल गया है. इधऱ देवास जिले में सतवास के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर नदी के पुल को पार करते हुए तेज बहाव पानी में बह गया और सतना में चंद घंटों की बारिश ने स्वच्छता अभियान की पोल खोलकर रख दी है.

43 घंटे की सर्चिंग में मिला युवक:इछावर में पालखेड़ी जोड़ के पास रपटे को पार करते समय गुरुवार रात बाइक सवार बह गया था. एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार को सुबह से शाम तक युवक को खोजती रही, लेकिन कहीं पता नहीं चला था. रपटे के पास ही युवक की बाइक मिलने के बाद ग्रामीणों को लग रहा था कि युवक पास में ही होगा, लेकिन 9 घंटे में दो किलोमीटर की सर्चिंग के बाद भी टीम को युवक नहीं मिल पाया था, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद यानी की 43 घंटे की लागातार जारी सर्चिंग के बाद युवक का शव दुर्गपूरा में मिला है. युवक सीहोर में ट्रैक्टर शोरूम पर काम करता था.

MP Heavy Rain: नदी-नाले उफान पर, Bike के साथ बहा युवक, 9 घंटे की सर्चिंग के बाद भी लापता

नदी में समा गया ट्रैक्टर: नदी पार कर रहा एक ट्रैक्टर देखते ही देखते नदी में समा गया. ट्रैक्टर में ड्राइवर सहित 4 लोगों ने नदी में तैर कर अपनी जान बचा ली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह तेज ट्रैक्टर बहती नदी में पुल पार करते समय तिनके की तरह बह गया. घटना देवास जिले के सतवास के पास ग्राम बापचा मोहई नदी के पुल की बताई जा रही है.

सरकार के दावे की खुली पोल:सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील में नाले-नालियों का पानी सड़कों पर आ जाने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पानी से लोगों के घर और दुकानें लबालब हैं. पानी भरने से लोगों को बेहद परेशानियों के साथ नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. नाले-नालियों का पानी लोगों के घरों एवं दुकानों अंदर घुसने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. लोगों का कहना है कि, प्रशासन द्वारा समय पर नालों की सफाई नहीं कराई जाती इसका नतीजा बारिश में देखने को मिलता है. सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर जो बड़े-बड़े वादे करती हैं उन्हीं का पोल खोलती ये तस्वीरें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details