मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चित्रकूट के भरत घाट में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 35 लोग थे सवार, सभी यात्री महाराष्ट्र के

By

Published : Mar 15, 2022, 4:41 PM IST

boat overturn at bharat ghat in chitrakoot
चित्रकूट श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

धार्मिक नगरी चित्रकूट के भरत घाट में दर्शनार्थियों से भरी नाव पलट गई. नाव में 35 यात्री सवार थे जो भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट दर्शन करने आए थे. पुलिस बल की मौजूदगी में नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं.

सतना।चित्रकूट के भरत घाट में नाव पलटने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त नाव पर 35 श्रद्धालु सवार थे. गनीमत रही कि आस-पास मौजूद अन्य नाविकों और पुलिस के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए. यात्रियों को पानी से बाहर निकाला गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. कुछ लोगों को चोटें आई हैं उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

चित्रकूट श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

गहरे पानी में पलटी थी नाव

नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि, भरत घाट के पास नाव में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरे पानी में पलट गई. नाव में महाराष्ट्र के 35 श्रद्धालु सवार थे. सभी को बचा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details