मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar: समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को CM शिवराज ने लगाई फटकार, बोले- 24000 करोड़ की सब्सिडी के बाद भी जनता क्यों नहीं है संतुष्ट

By

Published : Sep 23, 2022, 10:05 AM IST

Etv Bharat

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी शुक्रवार को सागर जिले की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान सीएम ने जिले से लगातार मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही जल्ह से जल्द कामों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. sagar review meeting

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन सीएम हेल्पलाइन और बिजली आपूर्ति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेरे पास बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है. अधिकारियों यदि आप पूरा प्रयास कर रहे हैं और इसके बाद भी शिकायतें हैं तो व्यवस्था में खामी है. सीएम ने कहा कि, बिजली को लेकर हम 24000 करोड की सब्सिडी दे रहे हैं और यदि इसके बाद भी जनता संतुष्ट नहीं है तो इसका क्या फायदा. sagar review meeting

सागर समीक्षा बैठक

सीएम आवास को लेकर मिल रही लगातार शिकायतें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सागर जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री, सीएम हाउस से जुड़े. बैठक में मुख्यमंत्री ने पूछा कि, "सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना ग्रामीण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, इसकी जांच करते भी है या नहीं. मामले में रोजगार सहायक ने बड़ी गड़बड़ी की है, उसकी सेवा तत्काल समाप्त करें और उसे जेल भेजें." सीएम ने कलेक्टर से पूछा, "जिन हितग्राहियों की राशि दूसरों की खातों में पहुंची है, उन्हें राशि वापस दिलाने के लिए क्या कार्रवाई की जाएगी. आप फिर से चेक करें, एक-एक शिकायत की जांच की जाए, इसमें अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है. जो मुख्यमंत्री जन सेवा योजना चल रही है, इसमें सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें, 31 अक्टूबर तक कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए." मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी और मिड डे मील को लेकर भी अधिकारियों से सवाल जवाब किए, सीएम ने पूछा कि अधिकारी पोषण आहार का वेरिफिकेशन कैसे करते हैं कि पोषण आहार उन तक पहुंचा भी रहा है या नहीं.

सागर जिला बी ग्रेड में है स्थिति सुधारें:समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में सागर जिला 12वें नंबर पर है, सागर बी ग्रेड में है योजनाओं को लेकर हितग्राहियों की संतुष्टि का स्तर बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखा बंजारा झील को समय सीमा में पूरा किया जाए, नए साल में सागर को सेवा समर्पित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details