मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Leopard Deadbody: राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में अज्ञात कारणों से तेंदुए की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

By

Published : Jun 16, 2022, 5:38 PM IST

Leopard body found in Rahatgarh forest area

राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में बुधवार की रात नदी में एक तेंदुए का शव (Leopard Deadbody) मिला, जिसका आज पोस्टमार्टम कराया गया है. तेंदुए के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे शिकार की आशंका कम लग रही है. मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

सागर। राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में एक तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है. बुधवार रात में एक चरवाहे ने वनविभाग के लिए सूचना दी थी कि सेमरा मेढ़ा गांव के नजदीक नदी में एक तेंदुआ मृत पड़ा है. आज तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, फिलहाल तेंदुए की मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए का शव नदी में मिला है, तो हो सकता है कि पानी की तलाश में भटकते भटकते तेंदुए की गर्मी के कारण मौत हो गई हो. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Satpura Tiger Reserve में बढ़ा बाघों का कुनबा, आदिवासियों ने छोड़ा टाइगर के लिए छोड़ा था अपना आशियाना

नदी में मृत मिला तेंदुआ: राहतगढ़ वन परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी सर्वेश सोनी ने बताया कि, बुधवार रात को एक चरवाहे ने सूचना दी थी कि ग्राम सेमरा मेढ़ा के पास नदी में एक तेंदुआ मृत पड़ा है. वनविभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो नदी में एक तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग 12 से 15 वर्ष होगी, मृत पड़ा था. तेंदुए के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए. ऐसे में शिकार किए जाने की संभावना कम है. माना जा रहा है कि तेंदुआ उम्र दराज हो गया था, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, रात हो जाने के कारण आज तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details