मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भाइयों की हैवानियत ! उजाड़ दी बहन की दुनिया, खबर पढ़कर खौल जाएगा आपका खून

By

Published : Feb 20, 2022, 10:12 AM IST

मंदसौर में रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. यहां दो भाईयों ने बहन को ऐसे जख्म दिये जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल जाएगा. एक तरफ बड़ा भाई शादीशुदा बहन के साथ बलात्कार कर रहा था, वहीं छोटे भाई ने मोबाइल नहीं दिलाने पर उसके चार साल के बेटे को जहर देकर मार डाला.

Brother raped sister in Mandsaur
मंदसौर में भाई बने हैवान

मंदसौर।मंदसौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो भाईयों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. एक तरफ बड़ा भाई पत्नी के मायके चले जाने के बाद शादीशुदा बहन के साथ बलात्कार कर रहा था. वहीं, दूसरी तरफ नाबालिग भाई ने मोबाइल नहीं दिलाने पर उसके चार साल के बेटे को जहर देकर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

आटे-साटे में हुई थी शादी
यह पूरा मामला अफजलपुर थाना क्षेत्र का है. ग्राम धतरावदा के रहने वाले संतोष और निर्मला (परिवर्तित नाम) दोनों भाई बहन हैं. 2017 में संतोष की शादी सीतामउ के आसलिया में रहने वाली सुशीला (परिवर्तित नाम) के साथ हुई थी. जबकि निर्मला की शादी अपनी भाभी सुशीला के भाई संजीव (परिवर्तित नाम) से हुई. निर्मला ने अपने भाई की खुशी के लिए न चाहते हुए भी संजीव से शादी की थी. साल भर बाद निर्मला ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम मधुसूदन रखा. वहीं डेढ साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते संतोष की पत्नी सुशीला अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद संतोष भी पत्नी के मायके वालों पर दबाव बनाने के लिहाज से बहन निर्मला को घर ले आया.

पत्नी मायके गई तो बड़ा भाई करने लगा बहन से रेप
डेढ साल के बाद भी संतोष की पत्नी ससुराल वापस नहीं आई, जिससे वह गुस्से में रहने लगा. एक दिन घर के सभी सदस्य मजदूरी पर गए थे निर्मला घर में अकेली थी. बहन को अकेला देखकर संतोष की नियत खराब हो गई और उसने उसके साथ बलात्कार किया. निर्मला के विरोध करने पर उसे जानसे मारने की धमकी दी. उसने सारी बात मां को बताई लेकिन मां ने बात को दबा दिया. जिसके बाद यह आए दिन का सिलसिला हो गया. संतोष उसे हवस का शिकार बनाने लगा.

जबलपुर में बदमाशों की तालिबानी करतूत, युवक को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल

छोटे भाई ने भांजे को जहर देकर मार डाला
निर्मला भाई के साथ मजदूरी करने जाती थी. इस दौरान उसका छोटा भाई राजू (परिवर्तित नाम) उसके चार साल के बेटे मधुसूदन का ध्यान रखता था. बेटे को रखने के बदले राजू ने बहन से मोबाइल की डिमांड की थी. लेकिन निर्मला के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उसे मोबाइल दिला सके. इससे नाराज होकर राजू ने मधुसूदन को दवाई के बहाने कीटनाशक पिला दिया. इलाज के लिए उसे मंदसौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
जिला अस्पताल में मासूम का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें जहर पीने से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो रिश्तों का ऐसा घिनौना रूप सामने आया जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. बड़े भाई ने बहन को हवस का शिकार बनाया तो छोटे भाई ने सिर्फ इसलिए 4 साल के मासूम को जहर दे दिया क्योंकि बहन ने उसे मोबाइल नहीं दिलाया था. पुलिस ने बड़े भाई को जेल भेज दिया है जबकि छोटे को हत्या के जुर्म में हिरासत में लिया है.

(Mandsaur crime news) ( Brother raped sister in Mandsaur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details