मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अधिकारियों ने फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए कराई नई व्यवस्था

By

Published : May 2, 2021, 8:57 AM IST

arrangements

कटनी में प्रशासन कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर सख्त हो गया है. जनता को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं एसपी मयंक अवस्थी शनिवार शाम को अधिकारी फॉरेस्टर पर ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने फल और सब्जी विक्रेताओं से बात की.

कटनी।कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. शनिवार की शाम एसपी मयंक अवस्थी एसडीएम बलवीर रमन सहित नगर निगम के अधिकारी फॉरेस्टर पर ग्राम पहुंचे. जहां पर फल और सब्जी विक्रेताओं और ठेला लगाने वालों से चर्चा की गई.

खाद बीज की दुकान पर उमड़े किसान, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ठेले खड़े करने की व्यवस्था कराई गई

एसपी अवस्थी ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक ठेले से अपना व्यवसाय कॉलोनियों में घूम-घूम कर करें. एक ही स्थान पर भीड़ एकत्रित न करें. वहीं फल विक्रेताओं के लिए फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में अलग-अलग ठेले खड़े करने की व्यवस्था कराई गई. एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि जिन स्थानों पर फल ठेले खड़े होते हैं आस-पास ही हॉस्पिटल हैं. ऐसे में मरीज के परिजनों का भी आना जाना होता है और संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है.

इसको लेकर नगर निगम के साथ मिलकर फॉरेस्टर बैकग्राउंड में नवीन व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. इस दौरान भाजपा विधायक संदीप जयसवाल एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा राजस्व अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details