मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पहले दी गलत रिपोर्ट, फिर सही के बदले पैथोलॉजी संचालक ने की रुपये की मांग

By

Published : May 28, 2021, 4:48 PM IST

Updated : May 28, 2021, 5:00 PM IST

fir against pathology

पीड़ित का आरोप है कि पैथोलॉजी की जो गलत रिपोर्ट दी गई, उसमें सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ समीर सिंघई के हस्ताक्षर हैं. उनका कहना है कि सरकारी डॉ नियमानुसार निजी पैथोलॉजी में सेवाएं नहीं दे सकता है और उसके बाद भी डॉ सिंघई पर मामला दर्ज नहीं किया गया.

कटनी। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एक पैथो क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए गए एक युवक को पहले तो गलत रिपोर्ट देकर उसे हृदय रोग से ग्रसित होना बता दिया गया और फिर बाद में सही रिपोर्ट देने के बदले में उससे 15 सौ रुपए की मांग की गई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर पैथो क्लीनिक के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और अवैध रुप से रुपए की मांग करने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

पीड़ित का आरोप है कि पैथोलॉजी की जो गलत रिपोर्ट दी गई, उसमें सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ समीर सिंघई के हस्ताक्षर हैं. उनका कहना है कि सरकारी डॉ नियमानुसार निजी पैथोलॉजी में सेवाएं नहीं दे सकता है और उसके बाद भी डॉ सिंघई पर मामला दर्ज नहीं किया गया. इसको लेकर पीड़ित ने सीएमएचओ को शिकायत देकर मामले की जांच कराने की मांग की है.

पैथोलॉजी संचालक की गुंडागर्दी

कोरोना कर्फ्यू में भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, प्रतिदिन 20 पर हो रही FIR

क्या है पूरा मामला

कोतवाली थाना अंतर्गत संतनगर निवासी वीरेन्द्र कुमार तिवारी अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए नेमा पैथो क्लीनिक गए थे, जहां पर सैंपल देकर उसके द्वारा जांच कराई गई. जांच के बाद नेमा पैथो क्लीनिक के संचालक अनिल सोनी द्वारा उसे हृदय रोग से ग्रसित होने की गलत रिपोर्ट दी गई, जिसकी जानकारी उसे तब मिली जब उसके द्वारा दूसरे क्लीनिक में जांच कराई गई. इसके बाद उसने नेमा पैथो क्लीनिक संचालक से सही रिपोर्ट देने के लिए कहा गया तो उसके द्वारा 15 सौ रुपए की मांग की गई.

कोरोना से मौत होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र में सही कारण का होना चाहिए जिक्र : विश्वास सारंग

पुलिस के पास की मामले की शिकायत

वीरेन्द्र ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है. पुलिस ने जांच के बाद नेमा पैथो क्लीनिक के संचालक अनिल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया का कहना है शिकायत आई है मेरे पास, उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी डॉक्टर है तो वह प्राइवेट में जाकर किसी प्रकार की सेवाएं बिल्कुल भी नहीं दे सकते हैं. मेरे संज्ञान में यह बातें आई है जरूर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated :May 28, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details