मध्य प्रदेश

madhya pradesh

SpiceJet: जबलपुर को मिली एक और नई फ्लाइट की सौगात, 10 शहरों से जुड़ी कनेक्टिविटी, कोलकाता से विमान के जरिए जुड़ा शहर

By

Published : Jul 22, 2022, 10:29 PM IST

जबलपुर शहर को एक और शहर से जोड़ने के लिए विमान के जरिए तैयारी कर ली गई है. जबलपुर पहले नौ शहरों से जुड़ा था, अब ये 10वें शहर कोलकाता से जुड़ रहा है.

Jabalpur to Kolkata New Flight
जबलपुर से कोलकाता नई उड़ान

जबलपुर।जबलपुर वासियों को आज स्पाइसजेट की एक और फ्लाइट की सौगात मिली है. नई फ्लाइट के शुभारंभ पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वी.के सिंह शामिल हुए. इन्होंने ही आज स्पाइसजेट द्वारा जबलपुर और कोलकाता के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया.

कई मंत्री इस कार्यक्रम में हुए शामिल:इस फ्लाइट के उद्घाटन समारोह में जबलपुर संसद राकेश सिंह,राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, और विधायक गढ़ मौजूद रहे. इसके अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल और स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह और मध्य प्रदेश सरकार, स्पाइस जेट और नागर विमानन मंत्रालय के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी वर्चुअली उपस्थित रहे.

अब विमान से 10 शहरों से जुड़ेगा जबलपुर: कार्यक्रम को संबोधन करते हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले एक साल में देश में हवाई सेवाओं में व्यापक विस्तार हुआ है. खासकर मध्य प्रदेश में जहां जुलाई 2021 में प्रति सप्ताह 554 विमानों की आवाजाही हुई थी, और अब यह आंकड़ा 980 तक चला गया. विवरण प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि जबलपुर अब 10 शहरों से जुड़ गया है और विमानों की साप्ताहिक आवाजाही 182 हो गई है. इसी तरह ग्वालियर जुलाई, 2021 में 56 विमानों की आवाजाही के साथ 4 शहरों से जुड़ा था, और यह आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है. 308 विमानों की तुलना में अब इंदौर में प्रति सप्ताह 468 पर आ गया है और 20 शहरों से जुड़ गया है.

Emergency Landing of SpiceJet flight: बाल-बाल टला हादसा, केबिन से धुआं निकलने के बाद जबलपुर आ रहे विमान की आपात लैंडिंग

10वें शहर कोलकाता से जुड़ा जबलपुर:राज्य की राजधानी भोपाल का जुलाई 2021 में 5 शहरों के साथ हवाई संपर्क था. वह अब 13 शहरों से जुड़ गया है, और इसमें प्रति सप्ताह 226 विमानों की आवाजाही है. खजुराहो हवाई अड्डा भी दिल्ली से जुड़ा है, जिसकी प्रति सप्ताह 4 उड़ानें हैं. नागर विमानन मंत्री ने कहा कि जबलपुर हवाई अड्डा 1930 में स्थापित किया गया था, और द्वितीय विश्व युद्ध में इसका इस्तेमाल किया गया था. अब हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें रनवे की लंबाई 1988 मीटर से बढ़कर 2750 मीटर हो गई है. पीक आवर्स में टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 200 यात्रियों से बढ़ाकर 250 की जा रही है और इसका क्षेत्रफल 2600 वर्ग मीटर से बढ़कर 10713 वर्ग मीटर हो जाएगा. 3 एयरो ब्रिज बनाए जा रहे हैं और नए एटीसी टावर और फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जो 412 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा. जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तार कार्य अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही जबलपुर पहले ही नौ शहरों बेंगलुरु, दिल्ली, बिलासपुर, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, पुणे, चेन्नई और भोपाल से जुड़ चुका है. अब यह 10वें शहर कोलकाता से जुड़ रहा है.

जबलपुर से कब भरेगी विमान उड़ान: स्पाइस जेट द्वारा प्रारंभ की जा रही जबलपुर-कोलकाता विमान सेवा प्रतिदिन शाम को 7 बजकर 15 मिनिट पर जबलपुर से उड़ान भरेगी और रात्रि 9 बजकर 15 मिनिट पर कोलकाता पहुंचेगी. इसी प्रकार प्रतिदिन सुबह 6 बजकर 10 मिनिट पर यह विमान कोलकाता से उड़ान भरेगा जो साढ़े 8 बजे जबलपुर पहुंचेगा. यह सेवा Q-400 प्रकार के विमान द्वारा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details