मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jun 14, 2022, 7:13 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. संस्कार राठौर और योगेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होनें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया है.

Offensive post on social media against Prophet Muhammad
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में यहां दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग पुलिस शिकायतें थीं, जोकि संस्कार राठौर और योगेश अग्रवाल पर दर्ज कराईं थी और उन पर धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था.

दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा, कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई हैं. अधिकारी ने बताया कि इन लोगों पर सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के कार्टून और आपत्तिजनक बयान पोस्ट करने का आरोप है. शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों की तरह जबलपुर में भी हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संस्कार राठौर के खिलाफ स्थानीय निवासी सलाउद्दीन अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुन्नी युवा आतंकवाद विरोधी संगठन ने योगेश अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की है.

Prophet Muhammad Controversy:पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की कार्रवाई की मांग

मामले में जांच कर रही पुलिस: अधिकारी ने कहा कि, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिसमें 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) शामिल हैं. साथ ही बताया कि जांच चल रही है. उसके आधार पर जो मामला और सामने आयेगा, उसे जोड़ा जाएगा.

- पीटीआई, भाषा

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details