मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Lok Adalat नेशनल लोक अदालतों में 53 हजार से अधिक प्रकरण निपटे, हुई मैराथन सुनवाई

By

Published : Aug 14, 2022, 12:45 PM IST

Jabalpur Lok Adalat

मध्य प्रदेश में लोक अदालतों में हजारों की संख्या में मामलों का निराकरण हुआ. पारिवारिक मामलों के साथ ही अन्य मामलों में मैराथन सुनवाई हुई. बात जबलपुर की करें तो यहां आयोजित नेशनल लोक में 250 प्रकरणों का निराकरण किया गया.Cases resolved in National lok Adalats, Jabalpur Lok Adalat

जबलपुर। मध्य प्रदेश की अदालतों में 53 हजार से अधिक लंबित व मुकदमा पूर्व प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिये निराकृत कर दिए गए. इस प्रक्रिया में डेढ़ अरब से अधिक का मुआवजा वितरण हुआ है. इस तरह सहज, सुलभ व त्वरित न्यायदान का कीर्तिमान रच दिया गया. यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह से शाम तक मैराथन सुनवाई हुई. इसके लिए हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में कुल 12 न्यायपीठों का गठन किया गया था. जबकि अधीनस्थ अदालतों में न्यायपीठों की संख्या 1301 थी. इस तरह कुल 1313 न्यायपीठों में परस्पर सहमति से विवाद हल करने की समझाइश दी गई. (Cases Resolved in National Lok Adalat)

एक अरब से ज्यादा का मुआवजा वितरित: मुकदमा पूर्व यानी प्री-लिटिगेशन के 3 लाख 11 हजार 870 मामले रखे गए थे. जिनमें से 29 हजार से अधिक निराकृत हो गए. इस प्रक्रिया में 22 करोड़ से अधिक का अवार्ड पारित हुआ. जबकि न्यायालयों द्वारा रेफर लंबित मामलों की कुल संख्या एक लाख 90 हजार 919 थी. जिनमें से 24 हजार से अधिक मामले निराकृत करते हुए एक अरब, 39 लाख से अधिक का मुआवजा वितरित किया गया. इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के माध्यम से विवाद हल करने की मंशा से कुल 5 लाख 2 हजार 789 मामले सूचीबद्ध हुए थे. जिनमें से 53 हजार 857 से अधिक में समझौता हो गया. मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश से आंकड़े निरंतर प्राप्त हो रहे हैं. इसमें काफी बेहतर रिपोर्ट कार्ड सामने आया है.

जबलपुर: ई-लोक अदालत में हुआ 382 मामलों का निराकरण

हाईकोर्ट की लोक अदालत में 250 प्रकरणों का निराकरण: उच्च न्यायालय जबलपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत वर्चुअल मोड़ तथा समस्त कोविड गाईड लाइन का पालन करते हुए फिजिकल मोड़ से संपन्न हुई. जिसमें 250 प्रकरणों का निराकरण किया गया और दो करोड़ 18 लाख 86 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति के भुगतान के आदेश हुए. लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्रथम एवं द्वितीय अपील, विविध अपील, राजस्व संबंधी विवाद, बैंक अनादरण से संबंधित विवाद, मोटर दुर्घटना से क्षतिपूर्ति हेतु विविध अपील, रिट पिटीशन के मामले के साथ साथ समस्त समझौता योग्य प्रकरणों को रखा गया.

5 बैंचों का गठन:इस नेशनल लोक अदालत में 5 बैंचों का गठन किया गया था. जिसमें जस्टिस सुजय पॉल एवं सदस्य अधिवक्ता अरविंद पाण्डेय, जस्टिस अरूण कुमार शर्मा एवं सदस्य अधिवक्ता कपिल पटवर्धन, जस्टिस मनिन्दर सिंह भट्टी एवं सदस्य अधिवक्ता राजशराम ताम्रकार, जस्टिस प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं सदस्य अधिवक्ता अविनाश जरगर तथा जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल एवं सदस्य अधिवक्ता अशुमान सिंह शामिल हैं.

(Cases Resolved in National Lok Adalat) (Jabalpur Lok Adalat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details