मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur: बिजली के खंभे से निकलने लगी चिंगारियां, आग भड़कने से मची अफरा तफरी

By

Published : Sep 23, 2022, 7:31 AM IST

Massive Fire in Electric pole

जबलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड और शास्त्री नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिजली के खंभे से अचानक ही आग निकलने लगी. लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी. लेकिन विद्युत कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने रेत डालकर आग पर काबू पा लिया.(Jabalpur File News) (Massive Fire in Electric pole) (Controlled fire by pouring sand)

जबलपुर।नगर के दो इलाकों में बारिश के चलते गुरुवार देर रात बिजली के खंभों में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके कारण देखते ही देखते बिजली के खंभों में आग लग गई. खंबे से पटाखों की तरह चिंगारियां निकलती रहीं. रहवासियों ने इसकी सूचना संबंधित बिजली विभाग को दी. जिसके बाद सर्विस स्टेशन से बिजली को बंद किया गया.

बिजली खंबे में लगी भीषण आग

रेत डालकर आग को काबू किया:जबलपुर के शास्त्री नगर और महाराणा प्रताप वार्ड में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में अचानक तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी. 10 मिनट तक चिंगारियां निकलने के बाद खंभे में आग भड़क गई. दोनों तरफ यातायात थम गया. स्थानीय लोगों ने रेत डालकर आग को काबू किया. शिकायत के 30 मिनट बाद विद्युत कर्मचारी पहुंचे और फॉल्ट दुरुस्त किया. इस दौरान एक घंटे तक क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रही. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Mandsaur Mandi fire लहसुन के गोदाम में लगी आग, भाव कम होने से ज्यादा नुकसान नहीं

हो सकता था बड़ा हादसा:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में खंभे पर आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था . उन्होंने बताया महाराणा प्रताप वार्ड पर दोपहर को अचानक खंभे से चिंगारियां निकल रही थीं. लेकिन देर रात चिंगारियां निकलने के बाद खंभे की केबल ने आग पकड़ ली. इससे लपटें उठने लगी. रहवासियों ने टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की. विद्युत कर्मचारियों के आने से पहले ही लोगों ने रेत डालकर आग पर काबू कर लिया था.
(Jabalpur File News) (Massive Fire in Electric pole) (Controlled fire by pouring sand)

ABOUT THE AUTHOR

...view details