मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur: बिशप पीसी सिंह द्वारा ली गई जमीन पर चल सकता है बुलडोजर, 23 साल पहले खत्म हो गई थी लीज

By

Published : Sep 28, 2022, 11:53 AM IST

Bishop PC Singh fraud case

जबलपुर के द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन प्रेमचंद उर्फ पीसी सिंह को लेकर एक और खुलासा हुआ है. EOW द्वारा की जा रही जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नेपियर टाउन में पीली कोठी के पास लोक निर्माण विभाग की एक एकड़ जमीन थी. इस जमीन की लीज वर्ष 1999 में खत्म हो गई थी. इस जमीन पर बिशप ने कब्जा कर रखा था. इस जमीन की लीज को लेकर EOW ने राजस्व विभाग को पत्र लिखा है.(Bishop PC Singh fraud case)

जबलपुर।फर्जी दस्तावेजों से संस्था का चेयरमैन बनकर करोड़ों की हेराफेरी करने वाले जबलपुर के द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन प्रेमचंद उर्फ पीसी सिंह के कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. शैक्षणिक संस्था की आय का दुरुपयोग करने के मामले में बिशप पीसी सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं. सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के नाम पर जिस एक एकड़ जमीन की लीज समाप्त होने पर बिशप द्वारा कब्जे में ली गई थी. उस जमीन की लीज को लेकर ईओडब्ल्यू द्वारा राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है.

चेयरमैन बनकर किया करोड़ों का हेरफेर

1999 में खत्म हो गई थी लीज: EOW द्वारा की जा रही जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नेपियर टाउन में पीली कोठी के पास लोक निर्माण विभाग की एक एकड़ जमीन थी. इस जमीन की लीज 23 साल पहले वर्ष 1999 में खत्म हो गई थी. उक्त जमीन पर बिशप ने कब्जा जमा लिया था. इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इस जमीन की लीज को लेकर EOW द्वारा राजस्व विभाग को पत्र लिखा है.

Jabalpur: बिशप पीसी सिंह का एक और फर्जीवाड़ा, लोन पर खरीदी जमीन की किस्त चुका रहा था स्कूल

बिशप के करीबी से पूछताछ में अहम खुलासे:ज्ञात हो कि बिशप के नाम पर 1 लाख 70 हजार वर्गफीट जमीन मिली थी. उक्त भूमि की लीज को निरस्त कर भूमि को शासन के नाम पर दर्ज कर खसरा जारी किया गया है. उधर बिशप के करीबी राजदार सुरेश जैकब से की गई पूछताछ के बाद जो अहम जानकारियां मिली थीं उसके संबंध में जांच की जा रही है. दूसरे दिन भी सुरेश जैकब को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उससे स्कूल से होने वाली आय व्यय के संबंध में जानकारियां ली गई.

स्कूल में प्रदेश के लिए डोनेशन वसूला: बिशप के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद EOW को स्कूल में प्रवेश के लिए डोनेशन वसूले जाने की शिकायतें भी मिली थीं. शिकायतों में बताया गया था कि स्कूल में प्रवेश के लिए 20 से 30 हजार तक का डोनेशन वसूला जाता था. इस राशि का हिसाब-किताब कौन रखता था. इस संबंध में सुरेश जैकब से पूछताछ की जा रही है.
(Bishop PC Singh fraud case) (EOW Action on Bishop) (Bulldozer can run on PC Singh Land)

ABOUT THE AUTHOR

...view details