मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, Bharat Jodo Yatra का असर कि मोहन भागवत मस्जिद और मदरसा जा रहे

By

Published : Sep 23, 2022, 2:06 PM IST

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली प्रवास के दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं से हुई मुलाकात को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है, जो आरएसएस प्रमुख को मदरसा और मस्जिद जाना पड़ रहा है. digvijay singh visit jabalpur, Bharat Jodo Yatra

जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने जबलपुर दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है. जबलपुर में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा को दो हफ्ते भी नहीं हुए और इसका प्रभाव पड़ने लगा है. मोहन भागवत को मदरसा और मस्जिद जाना पड़ा रहा है." उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि "मैं इसकी तारीफ करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि यह बात आरएसएस के नीचे के लोगों में भी जानी चाहिए."

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

आरएसएस प्रमुख का हृदय परिवर्तन:राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "ज्यादा से ज्यादा आरएसएस के लोग मुस्लिम भाइयों से मिले. कहीं ना कहीं आरएसएस प्रमुख का हृदय परिवर्तन हो रहा है. यह अच्छी बात है." इसी के साथ दिल्ली के इमाम द्वारा मोहन भागवत को राष्ट्रपिता कहे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "उन्होंने दबाव में यह कहा होगा. आरएसएस हमेशा मुसलमानों के लिए एक दुष्प्रचार करते आ रही है कि मुसलमान अल्पसंख्यक से बहुसंख्यक हो जाएंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है." digvijay singh visit jabalpur

कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में दिग्विजय की एंट्री! भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली हुए रवाना

भाजपा की विचारधारा भारत तोड़ने की:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यह संदेश दे रही हैं कि भारत को जोड़ो, लेकिन बीजेपी भारत को तोड़ो कहती और करती है. हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम चाहते हैं कि भारत को जोड़ा जाए, लेकिन वह चाहते हैं कि भारत को तोड़ा जाए." Bharat Jodo Yatra

ABOUT THE AUTHOR

...view details