मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दहेज में 'सलमान' को नहीं मिली बाइक, तो पत्नी को बोला- तलाक, तलाक, तलाक...

By

Published : Apr 17, 2022, 4:06 PM IST

इंदौर में एक युवक ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को तलाक...तलाक...तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. ऐसे में पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. (triple talaq in indore)

Tripal Talaq Case In Indore
इंदौर तीन तलाक

इंदौर।दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. पति ने दहेज में बाइक की मांग की थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग बाइक नहीं दे पाए. ऐसे में पति ने पत्नी को तलाक...तलाक...तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित पत्नी ने पिता के साथ थाने पहुंची और पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. (indore crime news)

सलमान से हुआ था निकाह:घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. यहां नाजिया का निकाह आष्टा में रहने वाले सलमान के साथ हुआ था. उसका पति निकाह के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक दहेज की अतिरिक्त मांग को पूरा करने में उसके परिवार वाले असमर्थ थे. आए दिन पति उसके साथ मारपीट करता था. नाजिया अत्याचारों को कुछ दिन तक सहती रही. फिर उसने अलग रहने का निर्णय ले लिया. (indore divorce case)

तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा को भाजपा छोड़ने की धमकी, छह पर केस

घर से निकाला बाहर: दोनों कुछ दिन अलग-अलग रहे, लेकिन सलमान साथ में रहने की बात कहने लगा. दोबारा साथ में रहने पर कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. बाद में पति फिर अत्याचार करने लगा. इसी बीच एक दिन पति ने उसे बेरहमी से पीटा और तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पिता के साथ थाने पहुंची नाजिया बी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नाजिया बी का कहना है कि, निकाह के बाद कामकाज की तलाश में नाजिया पति के साथ इंदौर आई थी. पति सलमान दहेज में दी जाने वाली मोटर साइकल की बात को लेकर विवाद करने लगा. आए दिन बाइक की बात को लेकर मारपीट करता था. (triple talaq case in indore)

Tripal Talaq Case In Indore : कैश व कार नहीं देने पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाला

पुलिस ने दर्ज किया केसःपति की प्रताड़ना से तंग पत्नी अपने घर पहुंची. घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई. नाजिया को कानून के दरवाजे पर दस्तक देने के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचा. उसने चंदन नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details