मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आरक्षण पर कांग्रेस का मंथन: निकाय चुनाव में कांग्रेस दे सकती है 27 फीसदी OBC आरक्षण

By

Published : May 11, 2022, 10:45 AM IST

सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा मध्य प्रदेश में पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण लागू किए कराए जाने के आदेश को लेकर कांग्रेस एक तरफ सरकार पर हमलावर है, तो वहीं दूसरी तरफ ओबीसी (OBC) वर्ग के प्रत्याशियों को 27 फीसदी आरक्षण देने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.( 27% reservation in Panchayat and urban body elections without OBC)

OBC reservation mp vivek tankha statement
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का आरक्षण पर बयान

जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसी चीफ कमलनाथ शिवराज सरकार पर हमलावर हो गये हैं. सरकार से ओबीसी को उनका हक दिलाने की मांग कर रहे हैं. इधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलने की गुंजाइश नहीं बचने के बाद कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों को 27 फीसदी आरक्षण देने को लेकर मंथन शुरू है. कोर्ट का फैसला आने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपना अभिमत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष रखा है. (Kamal Nath targeted on Shivraj Government mp) (Rajya Sabha MP Vivek Tankha)

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का आरक्षण पर मंथन

आरक्षण में टिकट की तैयारी:कांग्रेस का दावा है कि, कमलनाथ की सरकार के समय सरकार ने ओबीसी वर्ग को निकाय चुनाव में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिलाने का फैसला किया था. सरकार गिरने के बाद शिवराज सरकार के विधि विशेषज्ञों ने कोर्ट के समक्ष इस मामले को सही तरीके से नहीं रखा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ देने का फैसला नहीं दिया. ऐसी स्थिति में जब दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं, तो कांग्रेस ने आगे बढ़कर पार्टी के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में आरक्षण के अनुरूप टिकट देने का मन बना लिया है.

शिवराज सरकार पर कमलनाथ हुए आक्रामक, बोले- OBC आरक्षण के लिए कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी

तंखा के अभिमत से सहमत: माना जा रहा है कि विवेक तंखा और कमलनाथ के बीच इस मामले में पहले भी चर्चा हो चुकी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी विधि विशेषज्ञ विवेक तंखा के अभिमत से सहमत हैं. कांग्रेस इस मामले में शिवराज सरकार को पटखनी देने के लिए नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में 27 फीसदी आरक्षण का ध्यान रखने की कोशिश में जुटी हुई है. (OBC reservation mp )

ABOUT THE AUTHOR

...view details