मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विधायक की दरियादिली, कुपोषित बच्ची का इलाज कराने का किया वादा

By

Published : Dec 21, 2019, 9:52 PM IST

इंदौर की देपालपुर विधानसभा के विधायक विशाल पटेल ने जन्म से दिव्यांग और कुपोषित बच्ची जिसे उसके माता-पिता गोद में लेकर गुजर रहे थे. विधायक की इन पर जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत 20 हजार की राशि खाते में डलवाई और बच्ची के पूरे इलाज की जिम्मेदारी भी ली.

MLA Vishal Patel helped malnourished girl
परिजन से बात करते विधायक विशाल

इंदौर।देपालपुर विधानसभा के विधायक विशाल पटेल ने एक कुपोषित बच्ची के लिए 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है. वहीं उसके इलाज का जिम्मा भी विधायक ने लिया है. विधायक गौतमपुरा के कांग्रेस नेता के जन्मदिवस समारोह से लौट रहे थे तभी उनकी नजर इस कुपोषित बच्ची पर पड़ी, विधायक ने तुरंत उसके पिता को बुलाकर उसकी मदद करने का फैसला लिया.

देपालपुर के दरियादिल विधायक

बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 4 साल है और जन्म से ही कुपोषित और दिव्यांग है. बच्ची के इलाज के लिए इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद तक गए लेकिन गरीबी की वजह से इसका इलाज नहीं हो सका.

विधायक के पूछने पर बच्ची की मां ने कहा कि मेरी बेटी आम आम बच्चों की तरह नहीं है उसकी हालत बहुत खराब है. तीन-चार दिन से तो सोई भी नहीं है. नींद की गोली देकर उसे सुलाना पड़ता है. हम मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं और हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि इसके इलाज का खर्चा उठा पाएं. बच्ची के परिजन 4 साल से उसके इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे.

परिजनों की दुखभरी दास्तां सुनकर विधायक विशाल पटेल ने तुरंत ही उनकी मदद करने की ठान ली और बच्ची के पिता के अकाउंट में मदद के लिए 20 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर करवाई. इतना ही नहीं विधायक ने बच्ची का पूरा इलाज करवाने का भी वादा किया.

Intro:4 वर्षीय कुपोषित विकलांग बच्ची की सहायता के लिए विधायक ने हाथ बढ़ाया।
गरीब परिवार पेसो की कमी के कारण इलाज कराने में था असहाय।।
जन्म दिवस के आयोजन पर गए विधायक बाहर आए तो देखा विकलांग बच्ची को उसके माता पिता गौद मे लेजा रहे थे बुलाया और तुरंत 20 हजार की राशी खाते मे डलवाई वही बालीका के इलाज का पुरा जिम्मा भी विधायक ने लिया।
Body:देपालपुर विधानसभा के विधायक विशाल पटेल गौतमपुरा नगर के सबसे वरिषठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश पुरोहीत के 90 वे जन्म दिवस के आयोजन पर पहुचे आयोजन समापन के बाद विधायक जेसे ही अपनी कार मे बेठने लगे तो उनकी नीगाह एक विकलांग कुपोषित बालीका को गोद मे उठा कर लेजा रहे उसके माता पिता पर पढी जिनहे देख विधायक उनके पास गए और बालिका के माता पिता से बालीका नाम उम्र पुछा और उसे क्या समस्या है जानी उसके पिता दिलीप चौधरी ने बतया की बालीका का नाम संध्या है और वह 4 वर्ष की है वह जन्म से ही कुपोशित और विकलांग है जिसके इलाज के लिए हम इन्दौर, भोपाल, अहमदाबाद तक गए पर गरीबी के कारण व पेसे नही होने से कही भी इसका इलाज नही हो सका बालीका की माता ने ममता चौधरी ने भीगी भीगी आखो से कहा संध्या आम बच्चों की तरह नहीं है उसकी हालत बहुत खराब है तीन-चार दिन से तो कहा सोई भी नहीं है नींद की गोली देकर हमें उसे सुनाना पड़ता है। हम मजुदरी कर अपना पेट पालते हे और हमारी स्थती एसी नही हे की डॉकटरो का खर्च हम उठा सके 4 वर्षो से हमने दर दर जा कर अपनी बेटी को दिखाया पर पेसे नही होने के कारण इसका इलाज नही करवा सके गरीब माता पिता की बाते सुन और उनकी इस हालत को देख विधायक पटेल ने तुरंत संध्या के माता पिता के अकाउन्ट मे 20 हजार रूपये की राशि डलवाई और कहा बच्ची के इलाज के लिए जोभी खर्च आए उसकी चिंता मतकरो उसका इलाज मे करवाउंगा वही जब भी कीसी भी प्रकार की जरूरत लगे मेरे द्वार आपके लिए सदेव खुले हे आपकी पुरी सहायता मे करूगां Conclusion:विधायक की इस दरयादिली देख विधायक के प्रशंसक भी बेहद खुश हुवे वही विधायक ने वहा मोजुद उनके समर्थक इन्दर नागर, गगन बाहेती, इश्वर गुर्जर, अक्रमखान को जवबदारी सोपी की इस परिवार की पुर्ण रूप से सहायता करे व इलाज मे कसी भी प्रकार की परेशानी आए तो तुरंत मझे बताऐ। विधायक द्वारा अचानक से एक कुपोषित विकलांग बच्ची को देख उसके इलाज के लिए सहायता की खबर क्षैत्र मे चर्चा का विषय बन गया हे क्षैत्र की जन्ता विधायक के इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे है गौरतलब हे की विधायक विशाल पटेल पहले भी कई दिन दुखीयो की इस तरह सहायता कर के आमजन्ता के दिलो मे जगह बनाते आ रहे है।

बाइट - विशाल पटेल विधायक --- mp_ind_depalpur_01_4_varshiy_kuposhit_viklang_bacchi_ ki_sahyata_ke_liye_aage_aae_ vidhayk_04_10064

बाइट - दिलीप चौधरी विकलांग बच्ची के पिता --- mp_ind_depalpur_01_4_varshiy_kuposhit_viklang_bacchi_ ki_sahyata_ke_liye_aage_aae_ vidhayk_05_10064

ABOUT THE AUTHOR

...view details