मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mercury Transition : बुध के राशि परिवर्तन से 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की

By

Published : Jul 2, 2022, 5:37 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:19 PM IST

Mercury Transition budh grah rashi parivartan

बुध (Mercury) को सभी ग्रहों में युवराज कहा गया है. ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. मीन इनकी नीच तथा कन्या उच्च राशि कही गई है. 02 जुलाई शनिवार को बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह वाणी, लेखन, प्रकाशन, शिक्षण, बैंकिंग कार्य, चार्टर्ड एकाउंटेंट, गीत-संगीत, सलाहकार, व्यापार आदि के कारक हैं. बुध ग्रह की वर्त्तमान चाल का राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं.

ईटीवी भारत डेस्क :बुध (Mercury) को सभी ग्रहों में युवराज कहा गया है. ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. मीन इनकी नीच तथा कन्या उच्च राशि कही गई है. बुध ग्रह वाणी, लेखन, प्रकाशन, शिक्षण, बैंकिंग कार्य, चार्टर्ड एकाउंटेंट, गीत-संगीत, सलाहकार, व्यापार आदि के कारक हैं. बुध ग्रह की मार्गी चाल का राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. 02 जुलाई शनिवार को बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

मेष राशि:सबसे पहले मेष राशि के जातकों की बात करें तो बुध आपके तीसरे और छठे भाव का स्वामी है. तीसरे और छठे भाव से आपके पराक्रम, रोग, ऋण और शत्रुओं का विचार होता है. मेष राशि वाले जातकों पर बुध के स्वराशि में गोचर से करियर और बिजनेस में सफलता मिलेगी. नए काम और मौके मिलेंगे, लाभ प्राप्त होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. धन में वृद्धि की संभावनाएं बनेंगी। मेष राशि के जातकों को अपनी पढ़ाई में सफलता मिलेगी, परिवार और रिश्तेदारों का सहयोग, प्यार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवे भाव का स्वामी है. दूसरे भाव से धन, वाणी और पांचवे भाव से आपकी संतान, बुद्धि, और शिक्षा का विचार होता है. वृष राशि वाले जातकों के लिए यह समय सफलता और उन्नति दायक साबित होगा. अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. करियर में शुभ परिणाम मिलेंगे और प्रमोशन भी मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. वाणी के दम पर सफलता हासिल होगी. वाणी के दम पर सफलता हासिल होगी. प्रेम जीवन जीने वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहने वाला होगा. समय शुभ और भाग्यशाली रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह कठिन समय है क्योंकि इस समय इनके शत्रु इन पर हावी हो सकते हैं. करियर और बिजनेस में भी सफलता मिलेगी. व्यापार में तरक्की होगी तो पद और समाज में प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं. सेहत अचानक बिगड़ सकती है. आपको एलर्जी हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, कठिन विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग

कर्क राशि:कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तृतीय और द्वादश भाव का स्वामी है. कर्क राशि वाले जातकों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इन्हें धन हानि हो सकती है. नए निवेश सोच समझकर करना चाहिए. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. बुध के कारण आपको कारोबार में भी सफलता मिलेगी. व्यवसायियों के काम में उन्नति होगी, वित्तीय लाभ प्राप्त होगा.

सिंह राशि:सिंह राशि के जातकों के लिए बुध द्वितीय भाव और एकादश भाव का स्वामी है. सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे, अलग-अलग जगह से पैसा मिल सकता है. आपको अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी. नए निवेश में आशातीत सफलता प्राप्त होगी. जीवन में मधुरता आएगी, सुख और संपन्नता में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा या नौकरी तलाश रहे जातकों को अपनी प्रतिभा और वाणी की चतुराई से सभी कार्य पूर्ण होंगे, सफलता हासिल होगी.

कन्या राशि: मार्गी बुध का गोचर कन्या जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है. दसवां भाव करियर और पेशे का, पहला भाव आपकी आत्मा का कारक माना जाता है. अचानक और अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलने की भी संभावना है, आपका भाग्य उदय होगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन प्राप्ति के अच्छे योग दिखाई दे रहा है. इस दौरान नौकरी पेशा लोगों के प्रभाव में वृद्धि हो सकती है. ऑफिस में आपके काम से वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न होंगे.मन मुताबिक काम करने का अवसर प्राप्त होगा.

तुला राशि:तुला राशि वाले जातकों सरकारी नौकरी, करियर और बिजनेस में सफलता मिलेगी. वित्तीय लाभ की प्रबल संभावना है. नए निवेश में सफलता प्राप्त होगी और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. कोई कार्य संपन्न होने से धन और समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि के जातक भी बुध का गोचर अनुकूल रहेगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और एकादश भाव का स्वामी है. वृश्चिक राशि वाले जातकों को सेहत के प्रति सावधान रहना चाहिए, इन्हें शारीरिक कष्ट हो सकता है. अचानक तबीयत खराब हो सकती है. नौकरी, करियर और बिजनेस में दिक्कत हो सकती हैं, अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती है. विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के अच्छे समाचार मिलेंगे.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल है. इन्हें थोड़े से प्रयास में ज्यादा लाभ प्राप्त होने की संभावना है. अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति करेंगे. इस दौरान नौकरी पेशा और व्यवसायी जातकों को शुभ परिणाम और सफलता हासिल होगी. आपको अचानक और अप्रत्याशित रूप से धन लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि मिलने की भी संभावना है.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य और शत्रुओं के प्रति सावधान रहना चाहिए. आपको अचानक और अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलने की संभावना है, आपका भाग्य उदय होगा, व्यापार में तरक्की होगी तो पद और समाज में प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. इस समय आपकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ राशि:राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव का स्वामी है. कुंभ राशि वाले जातकों शिक्षा, प्रतियोगिता, संतान के मामलों में सफलता मिल सकती है. इन्वेस्टमेंट के लिए शुभ समय है. इस दौरान नौकरी पेशा और व्यवसायी जातकों को शुभ परिणाम और सफलता हासिल होगी. लव-लाइफ में वातावरण अनुकूल रहेगा.

मीन राशि: बुध का मार्गी होना आपके लिए सफलता और उन्नति दायक साबित होगा. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. नए निवेश, करियर और बिजनेस में भी सफलता मिलेगी. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा.

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated :Jul 5, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details