मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Indore बजरंग दल ने गरबा पंडालों में मुस्लिमों के प्रवेश पर दी Warning, पंडाल आयोजकों और पुलिस को भी चेताया

By

Published : Sep 9, 2022, 11:00 PM IST

पितृ पक्ष के 15 दिनों बाद शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इंदौर शहर के कई स्थानों में बड़े बड़े पंडाल सजाये जाते हैं. उन पंडालों में होने वाले गरबा को लेकर बजरंग दल ने बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गरबा पंडालों से मुस्लिम दूर रहें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. बजरंग दल ने पंडाल के आयोजकों और पुलिस को भी कड़ी चेतावनी दी है. (Indore Bajrang Dal gave a stern warning to muslims)

Indore Bajrang Dal gave a stern warning
बजरंग दल ने गरबा पंडालों में मुस्लिमों के प्रवेश पर दी चेतावनी

इंदौर। गणेश उत्सव के बाद अब नवरात्रि का महापर्व आने वाला है. इसे देखते हुए इंदौर के विभिन्न स्थानों पर गरबा पंडालों में माता की आराधना की जाएगी. पिछली बार गरबा पंडालों में मुस्लिमों के आने को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने आईडी कार्ड की बात कही है. उसी को देखते हुए अब बजरंग दल ने भी मोर्चा खोल दिया है. बजरंग दल ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई भी मुस्लिम किसी भी गरबा पंडाल में नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर वह न माने तो हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. (Indore warning entry of Muslims in Garba pandals)


15 दिन बाद शुरु होंगे शारदीय नवरात्रिः पितृ पक्ष शनिवार से शुरु हो रहे हैं. इसके 15 दिन बाद देश भर में माता दुर्गा की आराधना अलग अलग तरह से की जाएगी. इंदौर में भी भव्य तरीके से माता की आराधना की जाती है. पूरे शहर में कई जगह पर गरबा का आयोजन भी किया जाता है. कई जगह पर मुस्लिमों के द्वारा भी गरबा किया जाता है. इसके कारण लव जिहाद की घटना लगातार सामने आती रहती हैं. उसी को देखते हुए पिछले दिनों मंत्री उषा ठाकुर ने गरबा पंडालों में आईडी कार्ड देखकर प्रवेश करने की बात कही थी. वहीं अब बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Indore bajrang dal also warned organizers police)

Usha Thakur on Garba शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान बोलीं लव जेहाद फैलाने का माध्यम बनते हैं गरबा पंडाल

गरबा पंडाल के आयोजकों और पुलिस को भी चेतायाः बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा बड़ी कड़ी चेतवनी दी है. उन्होंने तो यहां तक धमकी दी है कि किसी मुस्लिम ने चोरी छिपे भी घुसने की कोशिश की तो वह सही सलामत वापस नहीं जा पाएगा. साथ ही उन्होंने इंदौर शहर के गरबा पंडाल के आयोजकों को भी चेतावनी दी कि वह अपने किसी भी आयोजन में मुस्लिमों को शामिल नहीं करें. नहीं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम अपने हिसाब से उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है. चाहे वह किसी राजनेता से संबंधित ही आयोजन क्यों ना हो. वही बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने तो प्रशासन पर भी कई तरह के आरोप लगाएं हैं. उनका कहना था कि पूर्व में जितनी भी घटना सामने आई उसमें जब प्रशासन को अवगत करवाया तो प्रशासन ने उनका ही पक्ष रखा. उन्हीं के कारण लव जिहाद जैसी कई घटनाएं इंदौर शहर में पूर्व में सामने आई हैं. आने वाले दिनों में यदि प्रशासन ने बजरंग दल की कार्यप्रणाली को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई की तो प्रशासन के खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. बजरंग दल की चेतावनी का असर किस तरह से होता है यह तो आगे समय बताएगा. लेकिन इतना तय है कि बजरंग दल की इस चेतावनी ने प्रशासन की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ा दी है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details