मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore News गोल्ड मेडल विजेता युवक की चौथी फ्लोर से गिरने से मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हादसा

By

Published : Aug 26, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 3:34 PM IST

Youth dies falling fourth floor

नौका विहार प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले युवक की चौथी मंजिल से गिर जाने के कारण मौत हो गई. युवक मूलतः महेश्वर का रहने वाला था और इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहकर सेना में भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. गुरुवार देर रात वह अपनी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर किसी से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है. Gold medal winner dies, Youth dies falling fourth floor, Dies falling fourth floor Indore

इंदौर। भंवर कुआं थाना क्षेत्र में महेश्वर के रहने वाले युवराज गहलोत राजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में रहता था. वह सेना में भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जिस अपार्टमेंट में वह रहता था, उसकी छत की मुंडेर छोटी थी. वह छत पर गया और किसी से मोबाइल पर बात करने लगा. बात करने के दौरान वह छत पर ही चहलकदमी कर रहा था. इसी दौरान मुंडेर पर बैठते समय वह अनियंत्रित हो गया और चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया.

आसपास के लोग अस्पताल ले गए :जैसे ही आसपास रहने वालों ने युवक को गिरते देखा तो उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में शोक की लहर फैल गई. युवक काफी होनहार था. नौका विहार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह गोल्ड मेडल भी जीत चुका था. फिलहाल युवक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंदौर: तीन मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत, पतंग उतारने के दौरान हादसा

मोबाइल फोन की जांच करेगी पुलिस :भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस यह जांच करेगी कि हादसे से ठीक पहले युवक किससे बात कर रहा था. युवक धोखे से मंजिल से गिरा या कुछ और मामला है. वहीं, युवक के परिजन सदमे में हैं. Gold medal winner dies, Youth dies falling fourth floor, Dies falling fourth floor Indore

Last Updated :Aug 26, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details