मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore News जेल से छूटे Congress पार्षद राजू भदौरिया का समर्थकों ने किया दूध से अभिषेक, BJP ने निशाना साधा

By

Published : Aug 25, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 4:57 PM IST

इंदौर में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में कांग्रेस पार्षद राजू भदोरिया जेल में बंद थे. बुधवार को राजू को जेल से रिहा किया गया. जेल से छूटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विजय जुलूस निकालने के बाद दूध से अभिषेक किया. दूध से अभिषेक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी नेता कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. Congress councilor Raju Bhadauria, Congress councilor released Indore jail, Congress councilor anointed milk, BJP target Congress

Congress councilor doodh abhishek
Congress पार्षद राजू भदौरिया का दूध से अभिषेक

इंदौर। निगम चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 22 में बीजेपी प्रत्याशी चंदू राव शिंदे पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया का कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विजय जुलूस सेंट्रल जेल से निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस के नेता शामिल हुए. बुधवार को विजय जुलूस देर शाम राजू भदौरिया के घर तक पहुंचा. इसके बाद राजू का वहां पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूध से अभिषेक किया.

Congress पार्षद राजू भदौरिया का दूध से अभिषेक

बीजेपी ने सवाल खड़े किए :कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया का दूध से अभिषेक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए सवाल खड़े किए हैं कि 307 के आरोपी कांग्रेस पार्षद की जमानत पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय पालीवाल क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला की उपस्थिति में जेल से जुलूस और फिर दूध स्नान इस बात का संकेत है कि भविष्य में 302 के अपराध में गोमूत्र, शहद, दूध, दही से स्नान. जेल से ही शोभायात्रा के लिए इंदौर तैयार है. एक के बाद एक बीजेपी नेता कांग्रेस को घेरने में जुटे हुए हैं.

हाईकोर्ट से जमानत हुई मंजूर :नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग के दौरान राजू भदौरिया वार्ड नंबर 22 से विजय हुए थे. मंगलवार को हाईकोर्ट ने राजू भदौरिया की जमानत मंजूर कर ली. बुधवार को उनको जेल से रिहा कर दिया गया. इंदौर के सेंट्रल जेल पसे रिहाई के दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस के बड़ी संख्या में नेता मौजूद और हजारों कार्यकर्ता जेल पहुंचे. जहां राजू भदौरिया का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Indore News कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया जेल से रिहा, स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी, जुलूस निकाला

उन्होंने पत्थर बरसाए, हम फूलों से करेंगे स्वागत :कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे प्यादा था. इसके पीछे कोई और राजनीति का खेल खेल रहा था. जो अब मेरा टारगेट होगा. इसके साथ ही सत्य की जीत होगी. मिशन 2023 में विधानसभा दो टारगेट रहेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ख़ास रमेश मेंदोला विधनसभा 2 से विधायक हैं. लंबे समय से विधानसभा दो बीजेपी का गढ़ रहा है. इस मामले में विधायक रमेश मेंदोला के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर राजू भदौरिया को गिरफ्तार किया था. राजू भदौरिया ने कहा कि उन्होंने पत्थर बरसाए हैं, हम लोग उनका फूलों से स्वागत करेंगे. Congress councilor Raju Bhadauria, Congress councilor released Indore jail, Congress councilor anointed milk, BJP target Congress

Congress पार्षद राजू भदौरिया का दूध से अभिषेक
Last Updated :Aug 25, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details