मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में कोरोना 'रिटर्न्स'! इंदौर में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित 7 मरीज मिले, सेना के 2 अफसर भी चपेट में

By

Published : Oct 24, 2021, 1:22 PM IST

इंदौर में कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित 7 मरीज मिले हैं. जिनमें सेना के 2 अफसर भी शामिल हैं. जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

MP में कोरोना 'रिटर्न्स'!
MP में कोरोना 'रिटर्न्स'!

भोपाल।मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने की संभवना जताई जाने लगी है. दरअसल इंदौर में दोबारा से कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ डेल्टा वैरिएंट के 7 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि 7 संक्रमितों में से सेना के 2 अधिकारी शामिल हैं. सभी 7 संक्रमितों के सौंपल सितंबर में लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट हाल ही में आई है.

MP में 24 घंटे में मिले 11 ने मरीज

मध्य प्रदेश में शनिवार को 59 हजार 991 कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 11 नए प्रकरण आए, इनमें से भोपाल में 3 प्रकरण, होशंगाबाद और इंदौर में दो-दो, धार, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सागर में एक-एक प्रकरण 23 अक्टूबर को पाए गए हैं. जबकि प्रदेश में 12 कोरोना रोगी स्वस्थ हाकर डिस्चार्ज हुए.

उपचुनाव ने सीएम को बनाया 'Local-Vocal', राजधानी जाने की फुरसत नहीं, गांव में ही खुद बनाई दाढ़ी

शनिवार को 3 लाख 99 हजार 158 कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए. मध्य प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 85 लाख एक हजार 813 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details