मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नहीं थम रहा राजपथ पर विवाद, सड़क का नाम वीर सावरकर मार्ग रखने पर अड़ी हिंदू महासभा, सीएम को याद दिलाया वादा

By

Published : Feb 19, 2022, 6:45 PM IST

ग्वालियर में 300 करोड़ रुपए की लागत से सिंधिया महल के सामने बन रही थीम रोड पर मचा बवाल (hindu mahasabha uprore over rajpath) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदू महासभा अब यहां सावरकर की पुण्यतिथि पर बड़ा आयोजन करने जा रही है. जिसके लिए उसने सीएम सहित कई बड़े नेताओं को बुलावा भेजा है.

नहीं थम रहा राजपथ पर विवाद
hindu mahasabha uprore over rajpath

ग्वालियर। ग्वालियर में 300 करोड़ रुपए की लागत से सिंधिया महल के सामने बन रही थीम रोड पर मचा बवाल (hindu mahasabha uprore over rajpath) थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले इस रोड़ पर वीर सावरकर मार्ग का पोस्टर लगाने वाले हिंदू महासभा अब यहां बड़ा आयोजन करने जा रही है. हिंदू महासभा का यह कार्यक्रम सावरकर की पुण्य तिथि 26 फरवरी होगा. खास बात यह है कि इसमें थीम रोड की जगह वीर सावरकर मार्ग का भूमि पूजन और लोकार्पण के गवाह रहे लोगों को बुलावा भेजा गया है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह,नरेंद्र सिंह तोमर,जयभान सिंह पवैया जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.

नहीं थम रहा राजपथ पर विवाद

'राजपथ' के भूमिपूजन में शामिल रहे नेताओं को हिंदू महासभा का न्योता
ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा 300 करोड़ रुपए की लागत से राजपथ नाम से एक सड़क को डेपलप किया जा रहा है. सिंधिया के महल जयविलास पैलेस के सामने से होकर जाने वाली रोड़ को राजपथ नाम दिए जाने की चर्चा के बीच हिंदू महासभा इसका नाम बदलना चाहती है. महासभा इस सड़क का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखे जाने पर अड़ी हुई है. हिंदू महासभा ने सावरकर की पुण्य तिथि 26 फरवरी को यहां एक बड़ा आयोजन रखा भी रखा है. जिसमें साल 2011 में सरकार का भूमिपूजन और लोकार्पण करने वाले सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. महासभा जिन लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेज रही है उसमें सीएम शिवराज सिंह,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और जयभान सिंह पवैया सहित कई नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.

सीएम ने किया था सावरकर मार्ग का ऐलान
हिंदू महासभा का कहना है कि साल 2011 में इस सड़क का भूमि पूजन हुआ था. उस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने इसका नाम वीर सावरकर मार्ग रखने का ऐलान किया था. इसी रोड पर सावरकर सरोवर भी है जिसमें सावरकर की प्रतिमा भी लगी हुई है. सड़क तैयार होने के बाद नगर निगम ने उसे थीम रोड का नाम दिया और अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इस रोड को नए सिरे से संवारा जा रहा है. अब इसका नाम राजपथ किया जा रहा है, जबकि हिंदू महासभा की मांग रोड़ का नाम वीर सावरकर मार्ग रखने की है.

राजपथ नाम पर पोती कालिख
हिंदू महासभा ने इस निर्माणाधीन सड़क पर लगी राजपथ नाम की पट्टिका पर कालिख भी पोती थी. अब एक बार फिर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने चेतावनी दी है कि, अगर थीम रोड का नाम वीर सावरकर मार्ग नहीं रखा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details