मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिला पहुंची थाने, कहा मुझे मेरे पति से बचाओ! अननैचुरल सेक्स और गंदी हरकतों से परेशान हूं

By

Published : May 15, 2022, 8:36 PM IST

Updated : May 15, 2022, 9:13 PM IST

ग्वालियर में एक महिला का कहना है कि उसका पति गलत हरकत करता है. उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है. महिला ने बताया कि उसका पति बीते 11 साल से उसे प्रताड़ित कर रहा है. इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है. (gwalior wife accused husband)

gwalior wife accused husband
ग्वालियर की पत्नी ने लगाया पति पर आरोप

ग्वालियर।एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में महिला ने पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसका पति पिछले 11 सालों से अननेचुरल सेक्स कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. (gwalior wife accused husband)

ग्वालियर पत्नी ने लगाया पति पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप

महिला का अपने पति पर गंभीर आरोप:शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाली महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति गलत हरकत करता है. उसका पति बीते 11 साल से प्रताड़ित कर रहा है. इस मामले में उसने कई बार अपने पति का विरोध भी किया और अलग अलग फोरम पर मामला उठाया, लेकिन उसकी हरकतों में सुधार आने की जगह उसमें और बढ़ोतरी होती गई. आखिरकार परेशान होकर महिला ने अपने पति के खिलाफ अननेचुरल सेक्स करने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि ये घटना मार्च 2011 से लेकर अभी तक चलती आ रही है.

नौकरी का झांसा देकर इंस्पेक्टर कर रहा था अननेचुरल सेक्स, न्यूड वीडियो से खुली पोल

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ:महिला ने कई बार अपने परिवार और पति के परिवार से इसकी शिकायत भी की, लेकिन तमाम लोगों की समझाईश का कोई असर उसके पति पर नहीं पड़ा. इसके बाद उसके ससुराल के ही एक अन्य व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. अपने साथ हो रही घटना को लेकर आखिरकार महिला ने आरोपी पति पर मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. (gwalior wife accused husband of unnatural act)

महिला की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज किया गया और इस पर आरोपी से पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

-मृगाखी डेका, एडिशनल एसपी

Last Updated : May 15, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details