मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मियों को भी किया गया सस्पेंड

By

Published : Feb 7, 2022, 7:11 PM IST

ग्वालियर में स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में लिप्त तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है. स्मैक तस्कर के खुलासे के बाद ये कार्रवाई की गई है. (gwalior smack smuggler arrested)

gwalior smack smuggler arrested
ग्वालियर स्मैक तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर।स्मैक तस्करी का एक मामला सामने आया है. जिसमें खुद स्मैक तस्करी के साथ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ है. पुलिस की मिलीभगत वाली बात गिरफ्तार स्मैक तस्कर ने बताई है. तस्कर 40 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ है (gwalior smack smuggler arrested). इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मामले पर सफाई भी दी है.

370 ग्राम स्मैक बरामद
क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्कर अनीश बहादुर खान को 370 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है. इसके बाद जब पुलिस ने इस स्मैक तस्कर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पुलिसकर्मियों की मदद से स्मैक के कारोबार को आगे बढ़ा रहा था. इसी के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी इंदरगंज थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बेग से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि बीट के प्रभारी तीन पुलिसकर्मियों को स्मैक बेचे जाने की जानकारी थी. पुलिसकर्मी स्मैक तस्कर से पैसे लेते थे.

खटुआ मर्डर केस में आया नया मोड़, अब फॉरेन्सिक मेडिको लीगल डिपार्टमेंट की टीम सुलझायेगी गुत्थी

पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
जांच के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तत्काल इंदरगंज थाने के एएसआई प्रताप सिंह भदोरिया, एएसआई शुगर सिंह और हवलदार कल्याण सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में अब पुलिस लगातार सफाई देती नजर आ रही है. खुद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी इस मामले से कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया है कि इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details