मध्य प्रदेश

madhya pradesh

"जहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान हैं, वहां बुलडोजर चलना आवश्यक है"

By

Published : Apr 26, 2022, 12:06 PM IST

ग्वालियर में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने हनुमान चालीसा और महाराष्ट्र में राणा दंपत्ति को जेल भेजने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने खुद लिखा है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से किसे दिक्कत होती है. (kapil mishra statment gwalior) (Hanuman Chalisa)

kapil mishra gwalior
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

ग्वालियर। भाजपा नेता कपिल मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा और महाराष्ट्र में राणा दंपत्ति को जेल भेजने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हनुमान चालीसा में खुद तुलसीदास जी ने लिखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से किन लोगों को दिक्कत होती है. बस दुर्भाग्य है कि वर्तमान काल में वह लोग ठाकरे परिवार से हैं. इसके साथ ही जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुए पथराव को लेकर कहा कि जहांगीरपुरी में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम बड़ी संख्या में हैं. इसलिए समारोह पर पथराव हुआ. दिल्ली के कई इलाके हैं जहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान हैं, वहां बुलडोजर चलना आवश्यक है. (Hanuman Chalisa)

कपिल मिश्रा का दिग्विजय सिंह पर निशाना

बुलडोजर से क्यों तकलीफ: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा कपिल मिश्रा के आ जाने पर दंगे होने के आरोप को लेकर कहा कि, दिग्विजय सिंह कसाब को हिंदू बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 2611 पर पूरी किताब लिख दिए थे. दिग्विजय सिंह के प्रति जनता की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जिहादियों के साथ खड़ी नजर आती है. दिल्ली हिंसा पर आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि पहले केजरीवाल कहते थे कि, रोहिग्या मुसलमानों को बसाने में बीजेपी का हाथ है और जब बीजेपी सरकार उनके घरों पर बुलडोजर चलाती है तो उन्हें क्यों तकलीफ हो रही है.

हत्या के आरोपी की पीठ थपथपाते जेल में दिखे दिग्विजय, वीडियो वायरल

बेटी अकेली नहीं: ग्वालियर में लव जिहाद का शिकार हुई युवती के साथ कपिल मिश्रा अपने निजी कार्यक्रम पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा अपराधी सुन ले बेटी अकेली नहीं है. इसके साथ सभी लोग खड़े हैं. प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है.(Gwalior love Jihad Buldozer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details