मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के लोकार्पण पर बजेगी शहनाई, CM शिवराज ने इस मशहूर कलाकार को भेजा न्यौता

By

Published : Oct 10, 2022, 7:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी मंगलवार को शाम को उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान खातेगांव के मशहूर शहनाई वादक शहनाई बजाकर इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. सीएम शिवराज ने इनको हरी झंडी दिखा दी है. (pm modi visit ujjain) (mahakal lok inauguration by pm modi)

mahakal lok inauguration by pm modi
महाकाल लोक का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे

देवास।उज्जैन के महाकाल लोक का मंगलवार को लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर मंगलवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मंदिर के कॉरिडोर महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं (mahakal lok inauguration by pm modi). इनके स्वागत पर मंगल स्वागत धुन की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके लिए खातेगांव के शहनाई वादक विशेष तौर पर बुलाए गए हैं. उज्जैन में खातेगांव की शहनाई गूंजेगी और माहौल मंगलमय होगा. खातेगांव के मशहूर शहनाई वादक उज्जैन कॉरिडोर लोकार्पण में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंच गए हैं. (pm modi visit ujjain)

खातेगांव शहनाई वादक पीएम मोदी का करेंगे स्वागत

महाकाल लोक लोकार्पण के दौरान बजेगी शहनाई: पीएम मोदी के आगमन से पहले उज्जैन में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है. इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान खातेगांव के जाने-माने शहनाई वादक मनोहर राव, गोविंदराव और उनकी टीम दीपक राव, नंद किशोर राव, एवं आयुष राव 11 अक्टूबर को यहां शहनाई बजाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में कॉरिडोर लोकार्पण समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए उज्जैन पहुंच चुके हैं. (shehnai player playing shehnai in mahakal lok)

PM मोदी के उज्जैन दौरे का ये है रूट प्लान, सुरक्षा में तैनात होंगे 4 हजार जवान

शहनाई वादक को शिवराज ने दिखाई हरी झंडी:दीपक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमारी फाइनल प्रैक्टिस देखी. जिसमें शहनाई वादन मनोहर राव, गोविंद राव, नंदकिशोर राव, दीपक राव, आयुष राव ने मंगल धुन बजाकर सुनाया. सीएण शिवराज ने 11 तारीख के लिए शहनाई वादक को हरी झंडी दिखाई.

5 दिनों से हो रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति: महाकाल लोक में कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. अलग-अलग कला संस्कृति से जुड़े देशभर से आए कलाकार प्रधानमंत्री मोदी के सामने कला की प्रस्तुति देकर अनेकता में एकता का दृश्य निर्मित करेंगे. (pm modi welcome by khategaon shehnai player)

ABOUT THE AUTHOR

...view details