मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Heavy Rain बालाघाट में भारी बारिश से पुल टूटा, देवास समेत कई जगहों पर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान पर

By

Published : Aug 16, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 6:52 PM IST

Narmada River Water Level Increased

एमपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. तेज बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं. जलस्तर बढ़ने से कई गांवों को जोड़ने वाला पुल टूट गया है. बालाघाट से नैनपुर रोड के मनकुवर नाले में बाढ़ आने से पुल टूट गया है. वहीं देवास में बारिश की वजह से नगर परिषद की टीम अलर्ट मोड में नजर आ रही है. narmada water level at danger level, balaghat bridges collapsed , MP Heavy Rain

बालाघाट/देवास। मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिशसे जहां एक तरफ नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं कई जगहों पर सड़कों के धसने से और पुल पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है. लगातार बारिश से बालाघाट में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय से कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. देवास के अंतिम छोर पर बसे नेमावर में मोक्षदायिनी नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ता नजर जा रहा है, और खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. (balaghat bridges collapsed ) (MP Heavy Rain)

बालाघाट में टूटा पुल

बालाघाट में बारिश से तबाही:एन एच 543 बालाघाट नैनपुर रोड पर स्थित पुल छतिग्रस्त हो गया है. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. बालाघाट से नैनपुर रोड के मनकुवर नाले में बाढ़ आने से पुल टूट गया है. लामता कुम्हारी के पास पुराने रोड के बने पुल पर ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया गया था, इसकी वजह से मलवा पूरी तरह से बह गया है. यहां पुलिस प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. (mp bridges collapsed in flood water)

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा

MP Heavy Rain प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ का संकट, CM शिवराज हुए एक्टिव, कलेक्टरों से की चर्चा

नर्मदा नदी का बढ़ा जलस्तर: देवास के नेमावर में लगातार हो रही बारिश की वजह से नगर परिषद की टीम अलर्ट मोड में नजर आ रही है. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने नर्मदा बेल्ट के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. नेमावर में नर्मदा जल का स्तर 889 फीट तक पहुंच चुका है. जल स्तर के बढ़ने की वजह से खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार राजेंद्र गुहा, ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में नेमावर थाना पुलिस की टीम सहित होमगार्ड की रेस्क्यू टीम बचाव दल बनकर नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. (balaghat bridges collapsed ) (MP Heavy Rain) (mp bridges collapsed in flood water) (narmada water level at danger level)

Last Updated :Aug 16, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details