मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कंटेनर से टकराई कार, भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Jul 31, 2020, 12:02 PM IST

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में एक कंटेनर और कार के बीच हुई जोरदार भिंड़त में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक नरसिंहपुर के बताए जा रहे हैं जो नागपुर से वापस लौट रहे थे. तभी सुबह यह हादसा हो गया.

chhindwara news
सड़क हादसा

छिंदवाड़ा।जिले के अमरवाड़ा शहर से दो किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच की है. जहां एक कंटेनर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की नरसिंहपुर के दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

छिंदवाड़ा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

नरसिंहपुर के चूना फैक्ट्री के डायरेक्टर आनंद सुमानी अपने ड्राइवर आनंद तिवारी के साथ नागपुर से सामान लेकर लौट रहे थे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह अमरवाड़ा के पास बायपास में नरसिंहपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर से उनकी कार टक्करा गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. जबकि कंटेनर भी सड़क पर पलट गया. जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि क्रेन की मदद से कंटेनर को सड़क से हटाया गया तब जाकर जाम खुला. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details