मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांसद नकुलनाथ ने किया अमरवाड़ा का दौरा, कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 10, 2020, 9:32 PM IST

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने बुधवार को अमरवाड़ा का दौरा किया, जहां उन्होंने अनुविभागी अधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही उन्होंने कोविड-19 को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

MP Nakul Nath
सांसद नकुल नाथ

छिंदवाड़ा।सांसद नकुलनाथ ने बुधवार को अमरवाड़ा का दौरा किया, जहां उन्होंने अनुविभागी अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड-19 को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में अमरवाड़ा, हर्रई के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में सांसद नकुलनाथ को अवगत करवाया.

सांसद नकुल नाथ का अमरवाड़ा दौरा

सांसद ने एसडीएम रोशन राय को ग्रामीण बहुल आदिवासी अंचलों में आए प्रवासी मजदूरों की आवश्यकता का विशेष रुप से ख्याल रखने का निर्देश दिया. शहर के बाजार की व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि, डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस जुलाई महीने में और भी तेजी फैलेगा, इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने घरों में सुरक्षित रहें.

यूरिया खाद का संकट जल्द होगा दूर
नकुलनाथ ने कहा कि, यूरिया की एक लाख मिट्रिक टन की मांग जिले में है, जिसमें अभी 22,000 टन यूरिया की सप्लाई हो चुकी है. नकुलनाथ ने एसडीएम रोशन राय को यूरिया आपूर्ति संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के कहा है, जिसमें जल्द से जल्द यूरिया संकट को दूर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details