मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कृषि मंत्री मंच से दे रहे थे भाषण, BJP का बखान करने पर भड़के कांग्रेसी, जोर-जोर से 'कमलनाथ जिंदाबाद' के लगाए नारे

By

Published : Nov 2, 2021, 10:57 AM IST

'कमलनाथ जिंदाबाद' के लगाए नारे
'कमलनाथ जिंदाबाद' के लगाए नारे ()

छिंदवाड़ा के सौंसर में बागवानी केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने 'जय-जय कमलनाथ' के नारे लगने लगे. मंच से कांग्रेस विधायक ने जोरृ-जोर से चिल्लाकर कांग्रेस का बखान भी किया.

छिन्दवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मंच से अपनी सरकार के कामों का बखान कर रहे थे. लेकिन वहीं बैठे स्थानीय कांग्रेस विधायक को यह बात नागवार गुजरी, और उन्होंने मंच से ही उल्टा कमलनाथ सरकार का बखान कर दिया. विधायक ने जोर-जोर से कहा कि सारे काम कमलनाथ सरकार की देन है, आप लोग झूठा श्रेय ले रहे हैं. बात यहीं नहीं रुकी मंत्री कमल पटेल के सामने कांग्रेस ने 'जय-जय कमलनाथ' के नारे भी लगाए.

कांग्रेस ने 'कमलनाथ जिंदाबाद' के लगाए नारे

प्रभारी मंत्री और कांग्रेस विधायक में बहस
जिले के प्रभारी मंत्री और कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल सौंसर के कुंडम में बागवानी केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक भी अतिथि थे. मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल शिवराज सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे. इसी दौरान सौंसर विधायक विजय चौरे को यह बिलकुल पसंद नहीं आया.

विदिशा के दंपती ने किया प्रीमेच्‍योर बेबी का शव दान, MBBS के छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

विजय चौरे ने कहा कि आप झूठी बात कर रहे हैं, दरअसल यह प्रोजेक्ट कमलनाथ सरकार का था, फिर इसे बंद कर दिया गया. लेकिन मैंने जब ध्यानाकर्षण विधानसभा में लाया तब इसे मंजूरी मिली, इसलिए यह काम कमलनाथ सरकार की देन है. फिर क्या था मंच पर कमलनाथ और कांग्रेस के जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details