मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivraj Cabinet का बड़ा फैसला, किसानों को मिलता रहेगा जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण

By

Published : Aug 10, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:00 PM IST

Shivraj Cabinet Decisions

शिवराज कैबिनेट के फैसले किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आये हैं. राज्य सरकार किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण देना जारी रखेगी. वहीं, आश्रम के अंदर रहने वाले बच्चों के लिए भी सरकार ने बड़ा प्रावधान करते हुए बाल आशीर्वाद योजना को आगे बढ़ा दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना पर फैसला लिया गया है. (Shivraj Cabinet)

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू किये जाने का फैसला हुआ है. राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष के माध्यम से उद्यम क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इससे प्रदेश में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूहों को खासा लाभ होगा. शिवराज मंत्रीमंडल ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. उधर, मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना को भी सरकार ने आगे बढ़ा दिया है.

कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले:मंत्रालय में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक लिए गये फैसलों के बारे में सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट में महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष स्थापित करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना:मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना उद्यम क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. स्व सहायता समूहों से अभी तक 4 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था, उसे कम कर 2 फीसदी किया गया है. इसे वित्त विकास निगम द्वार संचालित किया जाएगा. वहीं, शक्ति पोर्टल भी बनाया जाएगा.

किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण जारी रहेगा:राज्य सरकार द्वारा किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण दिया जाता रहेगा. सरकार ने इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया है. कैबिनेट ने किसान हित में बड़ा कदम उठाते हुए सहकारी बैंकों/प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाताओं को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना को वर्ष 2022-23 में निरंतर रखे जाने जाने का निर्णय लिया है.

बाल आशीर्वाद योजना को आगे बढ़ाया गया :आश्रम के अंदर रहने वाले बच्चों के लिए भी सरकार ने बड़ा प्रावधान किया है. प्रदेश में चाइल्ड केयर सेंटर छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का पुनर्वास और अपने संबधियों/संरक्षकों के साथ जीवनयापन कर रहे 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों को स्पांसरशिप उपलब्ध करवाने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लागू करने का निर्णय लिया है. बाल संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 साल के बच्चों को इंटर्नशिप के लिए 5 हजार रुपए मासिक दिया जाएगा और 24 साल तक उन्हें इसका लाभ मिलेगा. बच्चे और उनके वैध संरक्षक के संयुक्त खाते में बच्चे की अधिकतम 18 साल तक की आयु तक 2 हजार रुपए मासिक डाले जाएंगे. राज्य सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना को आगे बढ़ा दिया है.

Home Minister Narottam Mishra PC : गृह मंत्री ने बताया - शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR

छिंदवाड़ा की पेंच वृहद परियोजना के लिए पुनरिक्षित राशि का अनुमोदन कर दिया गया. 3,395 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से 1 लाख 26 हजार 648 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा.(Shivraj Cabinet Decisions)(Big relief to farmers)

Last Updated :Aug 10, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details