मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sumitra Valmiki on Rahul yatra राज्यसभा सांसद बोली राहुल को पाकिस्तान में यात्रा निकालनी चाहिए, नर्मदा स्नान कर पुर्वजों की गलती की माफी मांगें

By

Published : Sep 21, 2022, 4:31 PM IST

Sumitra on Rahul yatra

सुमित्रा वाल्मिकी ने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में नर्मदी नदी में स्नान करने को लेकर भी निशाना साधा. सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पूर्वजों के गलती सुधारने के लिए और माफी मांगने के लिए नर्मदा स्नान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों की गलती से ही अखंड भारत का नुकसान हुआ है. Rajya Sabha MP Sumitra Valmik, Rahul gandhi, Bharat Jodo Yatra

जबलपुर।राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत में कुछ नहीं टूटा, राहुल गांधी को यह यात्रा पाकिस्तान में निकला चाहिए थी. उन्होंने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में नर्मदी नदी में स्नान करने को लेकर भी निशाना साधा. सांसद ने कहा कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पूर्वजों के गलती सुधारने के लिए और माफी मांगने के लिए नर्मदा स्नान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों की गलती से ही अखंड भारत का नुकसान हुआ है.

MP Politcal News: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर वीडी शर्मा का तंज, आतंकवाद का समर्थन करने वाले भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं

लग्जरी बस से यात्रा का कोई फायदा नहीं:सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि राहुल गांधी लग्जरी बस में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है इस यात्रा के कोई मायने नही है. वे अपनी यात्रा के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में हैं, लेकिन देश जानता है कि देश को सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस ने ही पहुंचाया है. इसलिए उन्हें पाकिस्तान में जाकर यह यात्रा निकालनी चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले जबलपुर आए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी सांसद राकेश सिंह भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साध चुके हैं.राज्यसभा सांसद सुमित्रा महाजन के बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है. सलूजा ने कहा कि राज्यसभा सांसद को यह पता होना चाहिए कि राहुल गांधी के पुर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्हें किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details