मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खेल खेल में बच्चों के हाथ लगा खजाना, चांदी के 282 ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले, जानें कहां का है मामला

By

Published : Oct 17, 2022, 6:16 PM IST

children got silver coins
चांदी के सिक्के मिले

बच्चों को ये ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के रविवार शाम को खेलने के दौरान मिले थी. इस सूचना सूचना पर तहसीलदार विजय सेनानी और थाना प्रभारी विजय सागरिया मौके पर पहुंचे. सिक्कों को जब्त करके उन्हें थाने में रखा गया है. rajgarh treasure, children got silver coins, silver coins out in the excavation

राजगढ़। सुसनेर के गांव मैना में खेलते खेलते कुछ बच्चों के हाथ खजाना लग गया. खेलने के दौरान बच्चे कुछ खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान जमीन के भीतर से कुछ ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले. बच्चों ने इसकी जानकारी करण सिंह नाम के शख्स को दी. जिसके बाद उस जगह और खुदाई करने पर 282 चांदी के बेशकीमती सिक्के मिले हैं. ये बच्चे करण सिंह के बाड़े में ही खेल रहे थे. मामले की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने इन सिक्कों को जब्त कर लिया है.

बच्चों ने अपने परिजनों को बताया और फैल गई खबर:बच्चों ने सबसे पहले खुदाई में चांदी के सिक्के मिलने की बात करण सिंह को बताई. जिसके बाद उन्होंने वहां से सारे सिक्के खोद कर अपने पास रख लिए. बच्चों ने करण सिंह के बाड़े में चांदी के सिक्के मिलने की बात घर जाकर अपने परिजनों को भी बताई. जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई. परिजनों ने प्रशासन को भी इस बात की सूचना दे दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने करण सिंह से लेकर सभी 280 सिक्के जब्त कर लिए हैं.

Shivpuri: मेरे देश की धरती उगले हीरे-मोती! खुदाई के दौरान किसान को खेत में मिले चांदी के सिक्के, गांव में आग की तरह फैली खबर

जांच के बाद पता चलेगी कीमत: बच्चों को ये ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के रविवार शाम को खेलने के दौरान मिले थी. इस सूचना सूचना पर तहसीलदार विजय सेनानी और थाना प्रभारी विजय सागरिया मौके पर पहुंचे. सिक्कों को जब्त करके उन्हें थाने में रखा गया है. प्रशासन इन सिक्कों की जांच करा रहा है. जांच के बाद ही इन सिक्कों की कीमत पता चल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details