मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Fuel Price Today बालाघाट में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल और डीजल, जानिए अपने शहर का रेट

By

Published : Aug 15, 2022, 7:24 AM IST

MP Fuel Price Today
एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज सोमवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम (MP Fuel Price Today) यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.MP Fuel Price Today

भोपाल। मध्य प्रदेश में महंगाई की चौतरफा मार के बीच पिछले कुछ दिनों से लोगों को राहत मिली हुई है. सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 108.65 और 93.90 रुपये प्रति लीटर रहे. वहीं, इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल का दाम 93.86 रुपये प्रति लीटर है. बालाघाट में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल बिक रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 111.56 और 96.69 रुपये प्रति लीटर हैं.

एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम

ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव:अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

MP Fuel Price Today पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी, एक क्लिक में जानिए अपने शहर का रेट

जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम , इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट (petrol diesel rate in mp) करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.

इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम:मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है. (Fuel Price Update today 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details