मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में मौसम हुआ सुहाना, आज हल्की बारिश होने के आसार, 23 अप्रैल के बाद से पड़ेगी प्रचंड गर्मी

By

Published : Apr 22, 2022, 10:14 AM IST

पश्चिमी मध्य प्रदेश में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान सतना, दमाेह, सीधी एवं उमरिया में दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों ने आज शुक्रवार को सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. (MP weather report) (Chance of rain in MP) (Bhopal mercury reached 35.5 degrees Celsius)

MP weather report
एमपी में मौसम हुआ सुहाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में गुरुवार को परिवर्तन देखा गया. गर्मी से तप रहे प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया. 28 जिलों में बादल छाने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल गई. कुछ जिलों में बूंदा-बांदी भी हुई. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक शुक्रवार शाम को सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस बारिश से फसलों को फायदा होगा. इसके साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और आंधी चलने की संभावना है.

सतना, दमाेह, सीधी एवं उमरिया रहे सबसे गर्म:मध्य प्रदेश में चार मौसम प्रणालियाें के कारण गुरुवार काे मध्यप्रदेश में मौसम के दाे तरह के रंग देखने काे मिले. पश्चिमी मध्य प्रदेश में बादल छाए रहे और तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. बूंदा-बांदी के चलते उज्जैन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल में भी दिन के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. गुरुवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया. उधर, पूर्वी एमपी में गर्मी के तेवर तीखे रहे. सतना, दमाेह, सीधी एवं उमरिया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरूवार को प्रदेश के किसी भी जिले में लू नहीं चली.

एमपी में आसमान से बरस रही है आग, राजगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान, आज भोपाल संभाग में बारिश के आसार

चार बड़े शहरों का तापमान:शुक्रवार सुबह 8:30 बजे ही राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 28, ग्वालियर का 29 और जबलपुर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. चार मौसम प्रणालियाें के कारण अरब सागर से नमी मिल रही है. जिसके चलते बादल छाए हुए हैं. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 23 अप्रैल के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी, जिससे झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. उमस का असर भी बढ़ेगा.

सामान्य रहेगा मानसून: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी है. विभाग ने कहा कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं. निजी एजेंसी ने भी ‘सामान्‍य’ मानसून की बात कही है. उसके मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65 प्रतिशत उम्‍मीद है. बारिश भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है.

(MP weather update) (Cloudy weather in Madhya Pradesh) (Satna, Damoh, Sidhi, Umaria temperature reached 43 degrees)

ABOUT THE AUTHOR

...view details