मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Report: मध्यप्रदेश को गर्मी से मिली थोड़ी राहत, आज भोपाल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना

By

Published : Jun 10, 2022, 11:28 AM IST

सूरज के तेवर नरम पड़ने से मध्यप्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में खजुराहो सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज शुक्रवार काे इंदौर, हाेशंगाबाद, जबलपुर, भाेपाल संभाग में बारिश के आसार हैं. (MP weather report) (Some Relief from heat in mp)

MP weather report
एमपी में बारिश की संभावना

भोपाल।बंगाल की खाड़ी में मॉनसून आने का असर मध्यप्रदेश में भी हुआ है. तापमान में गिरावट आने से गर्मी से हैरान परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कल गुरूवार को सबसे गर्म दिन खजुराहो में रहा. यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने आज शुक्रवार काे इंदौर, हाेशंगाबाद, जबलपुर, भाेपाल संभाग में बारिश की संभावना जताई है.जबकि, शनिवार से पूरे प्रदेश में मॉनसून पूर्व की एक्टिविटी में तेजी आने की संभावना है. (MP weather update)

खजुराहो में पारा 44.8 डिग्री पहुंचा :प्रदेश में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 43.9 और न्यूनतम पारा 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में सबसे कम गर्मी पड़ी. यहां का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. शहर में दिन में पश्चिमी हवाएं अधिकतम 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं.

चार बड़े शहरों का तापमान:शुक्रवार सुबह 9:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 38 और जबलपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का पारा 32 डिग्री तक पहुंच गया. इंदौर में आज अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (MP Weather Department) का कहना है कि प्री-मानॅसून के मेहरबान होने के बाद लू और गर्मी से लोगों को और राहत मिल जाएगी. प्रदेश में​​​​​ मानॅसून 20 जून के बाद एंट्री ले लेगा.

MP Weather Report: ग्वालियर-दमोह में पारा 45 डिग्री हुआ रिकॉर्ड, आज इंदौर संभाग में पड़ सकती हैं बौछारें

अरब सागर में हलचल बढ़ने से वातावरण में आई नमी:मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में और उत्तर प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर एक ट्रफ लाइन पूर्वी मध्यप्रदेश से होकर तेलंगाना और चक्रवात से एक अन्य ट्रफ लाइन उत्तरी बांग्लादेश तक बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने और अरब सागर में मॉनसून की हलचल बढ़ना तेज होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है.

(MP weather Report) (Pre monsoon activity start from June 11) (Khajuraho mercury crossed 44 degrees) (Rain possibility in mp today)

ABOUT THE AUTHOR

...view details