मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Teacher Recruitment: प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, जानें किन्हें मिलेगा मौका...

By

Published : Aug 17, 2022, 2:29 PM IST

20 thousand teachers will recruited in MP

मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए राहत देने वाली खबर है. प्रदेश में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं स्कूलों को अब शिक्षक मिलने जा रहे हैं. लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है. MP Teacher RecruitmentMP Teacher Recruitment: प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, अतिथि शिक्षकों को पहले मिलेगा मौका

भोपाल। मध्य प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षकों की कमी से जूझ रहा शिक्षा विभाग 20 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है. जिसमें सात हजार उच्च माध्यमिक शिक्षक और पांच हजार माध्यमिक शिक्षक के अलग पद हैं. अभी यह तय होना है कि, इनकी नियुक्ति के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी. अभी ज्यादातर स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही हैं. पहले से 40 हजार अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं और 20 हजार की नियुक्ति अब की जा रही है. ऐसे में स्कूलों में 60 हजार अतिथि शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे. MP Teacher Recruitment

खंडवाः कांग्रेस प्रत्याशी से अतिथि शिक्षकों ने की मुलाकात, रखी ये मांग

अतिथि शिक्षकों को दी जाएगी प्राथमिकता: सरकारी शिक्षकों की भर्ती में पहले अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. सरकारी स्कूलों में स्थाई शिक्षकों को नियुक्त करने के पहले अतिथि शिक्षकों को भर्ती किए जाने का फैसला लिया गया है. सबसे पहले पैनल में शामिल हुए अतिथि शिक्षकों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिए हैं. 20 thousand teachers recruited in MP

हाईकोर्ट में लगाई गई थी याचिका:भर्ती को लेकर याचिका लगाई गई, जिसके बाद कोर्ट ने राजधानी सहित प्रदेश के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों की सेवाएं स्कूल में नहीं लेने के आदेश का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही कई शिकायतें डीपीआई के पास भी पहुंची है. वर्तमान में स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही हैं. पहले से 40 हजार अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं और 20 हजार की नियुक्ति अब की जा रही है. ऐसे में स्कूलों में 60 हजार अतिथि शिक्षक हो जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के स्कूलों में 40,000 शिक्षकों की कमी रहेगी. MP Teacher Recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details