मध्य प्रदेश

madhya pradesh

First Phase Campaign Ends Today: एमपी पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 25 जून को मतदान

By

Published : Jun 23, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 3:05 PM IST

MP Panchayat Election 2022 First phase campaign ends today
एमपी में पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज थमेगा प्रचार

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए आज दोपहर प्रचार थम रहा है. 25 जून को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. (MP Panchayat Election 2022)(MP Local Elections)

भोपाल । मध्य प्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज गुरुवार की दोपहर तीन बजे प्रचार थम जाएगा. इस चरण में मतदान 25 जून को होना है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह सात से अपरान्ह तीन बजे तक होगा. प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां पर 23 जून को दोपहर तीन बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसके बाद प्रत्याशी सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि - "मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं."

पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8700 से अधिक ग्राम पंचायतों में मतदान:बता दे कि हो कि राज्य में तीन चरण में पंचायत चुनाव होना है, पहले चरण का मतदान 25 जून को है. इस चरण में 115 जनपद पंचायत, आठ हजार सात सौ से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का 6 जुलाई को होगा. मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.

2014-15 के मुकाबले इस बार कम प्रत्याशी: जिला पंचायत सदस्य के लिए इस बार 7502 नामांकन, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 41192, सरपंच के लिए 1 लाख 40 हज़ार 553 और पंच के लिए 2 लाख 26 हजार 485 लोगों ने पर्चा भरा है.

मैदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा :

  • जिला पंचायत (पुरुष-3544, महिला-4287)
  • जनपद पंचायत सदस्य(पुरुष-16632, महिला-21535)
  • सरपंच ( पुरुष-67552, महिला- 77290)
  • पंच (पुरुष-18,8295, महिला- 21,3209)

प्रदेश की 175 से ज्यादा पंचायतों मे निर्विरोध सरपंच चुने गए, 33 पंचायतें बनी समरस पंचायत, 25 जून को पहले चरण का मतदान

एमपी में 150 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच व पंच:प्रदेश में अभी तक 150 से ज्यादा पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं. इन पंचायतों में भोपाल जिले में 3 पंचायत निर्विरोध चुनी गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में 33 ग्राम पंचायतें समरस पंचायत बनी हैं. इसके साथ ही 7 वार्डों के प्रत्याशी भी निर्विरोध चुने गए हैं.

Last Updated :Jun 23, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details